भारतीय क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी संकट में, जानें क्‍या है पूरा मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर अश्‍विन इस समय संकट के दौर से गुजर रहे हैं. भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच चल रही टेस्‍ट सीरीज के लिए उन्‍हें टीम में तो शामिल किया गया है, लेकिन पहले टेस्‍ट के अंतिम एकादश में उन्‍हें नहीं रखा गया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
भारतीय क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी संकट में, जानें क्‍या है पूरा मामला

आर अश्‍विन का फाइल फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर अश्‍विन इस समय संकट के दौर से गुजर रहे हैं. भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच चल रही टेस्‍ट सीरीज के लिए उन्‍हें टीम में तो शामिल किया गया है, लेकिन पहले टेस्‍ट के अंतिम एकादश में उन्‍हें नहीं रखा गया. टीम प्रबंधन ने उनकी जगह रविंद्र जडेजा को तरजीह दी गई और पहले मैच में उन्‍हें अच्‍छी बल्‍लेबाजी का भी मुजायरा किया है. अब आईपीएल से भी उनके लिए बुरी खबर आ रही है. बताया जाता है कि अश्‍विन अब किंग्‍य इलेवन पंजाब की ओर से नहीं खेल पाएंगे. पंजाब की ओर से उन्‍हें दूसरी टीमों को देने की बात की जा रही है. जल्‍द ही इस पर अंतिम निर्ण्‍ाय ले लिया जाएगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Ashes 2019: मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, शामिल हुए इस खास बैटिंग क्लब में

मुंबई से प्रकाशित एक अखबार की खबर के मुताबिक किंग्‍स इलेवन पंजाब से आर अश्‍विन की न सिर्फ कप्‍तानी जाएगी, बल्‍कि टीम से से भी उन्‍हें बाहर किया जा सकता है. हालांकि, अच्‍छी बात यह है कि दो अन्‍य टीमों से अश्‍विन को टीम में शामिल करने की बात चल रही है. अश्‍विन पिछले दो साल से पंजाब के लिए खेल रहे हैं और टीम की कमान भी उन्‍हीं के हाथों में है. लेकिन दो बार में एक भी बार टीम का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा, खुद अश्‍विन भी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे सके हैं.

यह भी पढ़ें ः INDvsWI: कोहली-रहाणे के अर्धशतक से भारत मजबूत, जानें कैसा रहा तीसरा दिन

अखबार में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि अश्‍विन की दिल्‍ली कैपिटल और राजस्‍थान रॉयल्‍स से बात चल रही है, दोनों टीमों ने अश्‍विन को टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ये दोनों टीमें किस खिलाड़ी को बाहर कर अश्‍विन के लिए जगह बनाती हैं. हालांकि इतना तय बताया जा रहा है कि अश्‍विन जिस भी टीम के साथ खेलेंग, बतौर खिलाड़ी ही शामिल किए जाएंगे, वे कप्‍तान नहीं बनाए जाएंगे, क्‍योंकि दोनों टीमों के पास कप्‍तान हैं और उसके अलावा भी कप्‍तानी के कई दावेदार मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें ः IND vs WI: वेस्टइंडीज के मिग्यूएल कमिंस ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में किया टॉप

उधर अगर अश्‍विन का किंग्‍स इलेवन पंजाब से पत्‍ता कटता है तो फिर पंजाब की कप्‍तानी कौन करेगा, यह भी बड़ा सवाल है. चर्चा है कि ऐसी स्‍थिति में केएल राहुल को कप्‍तानी सौंपी जा सकती है, वे अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टीम में लगातार अपनी जगह बनाए हुए हैं. वहीं माइक हेसन के जाने के बाद पंजाब को नए कोच की भी तलाश है, नए कोच की तलाश की जा रही है. जल्‍द ही इस पर भी निर्णय लिया जा सकता है. इससे पहले अश्‍विन चेन्‍नई सुपरकिंग, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए भी खेल चुके हैं, चेन्‍नई में वे महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में खेलते थे.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

kings-eleven-punjab Delhi Delhi Daredevil R Ashwin Records In Ipl Rajsthan Royals ipl indian premier league
      
Advertisment