logo-image

इस खिलाड़ी ने जताई उम्‍मीद, T20 विश्व कप फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket) की बल्लेबाज जेम्मिाह रोड्रिगेज (Jemmiah Rodriguez) को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंचेगी.

Updated on: 22 Jan 2020, 04:11 PM

Dubai:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket) की बल्लेबाज जेम्मिाह रोड्रिगेज (Jemmiah Rodriguez) को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल में पहुंचेगी. आस्ट्रेलिया अगले महीने टी-20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले ही भारतीय टीम आस्ट्रेलिया जाएगी और मेजबान व इंग्लैंड के साथ त्रिकोणिय सीरीज खेलेगी. आईसीसी की वेबसाइट पर जेम्मिाह रोड्रिगेज के हवाले से लिखा गया है, मुझे लगता है कि तैयारियां अच्छी चल रही हैं. हमने कुछ अच्छे मैच खेले हैं. अब हम आस्ट्रेलिया जाएंगे और त्रिकोणीय सीरीज खेलेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि टूर्नामेंट से पहले हमें अच्छी मैच प्रैक्टिस मिल जाएगी. उन्होंने कहा, हां, मैं अपनी बल्लेबाजी को सुधारने में कुछ खास एरिया में कड़ी मेहनत कर रही हूं.

यह भी पढ़ें ः विराट कोहली के बाद अब रवि शास्‍त्री का भी इशारा, ऋषभ पंत का पत्‍ता होगा साफ

भारत के लिए 34 टी-20 और 16 वनडे खेल चुकीं 19 साल की रोड्रिगेज को उम्मीद है कि महिला विश्व कप में भी अच्छी खासी भीड़ आएगी. उनके साथ ही उम्मीद है कि उनका मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विश्व कप फाइनल खेलने का सपना पूरा होगा. उन्होंने कहा, हम जहां भी जाते हैं, हमें भारतीय प्रशंसक मिलते हैं. हमें कभी भी ऐसा नहीं लगता है कि हम घर से बाहर खेल रहे हैं. हमें आस्ट्रेलिया में अच्छे खासे समर्थन की उम्मीद है और यह हमारे लिए बड़ी बात होगी. उन्होंने कहा, एक युवा की तरह मैंने हमेशा विश्व कप फाइनल खेलने का सपना देखा है, सिर्फ खेलने का नहीं बल्कि उसमें अच्छा करने का. वो भी खचाखचे भरे स्टेडियम में. यह अभी तक मेरे साथ नहीं हुआ है. मैं 2017 विश्व कप में टीम में नहीं थी. उन्होंने कहा, मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मेरे लिए उस भारतीय टीम का हिस्सा बनना कितना अहम होगा जो विश्व कप फाइनल खेलेगी. यह बेहद रोचक है, मैं इसके लिए तैयार हूं.