इस खिलाड़ी ने ठोका दावा, मैं बन सकता हूं टीम इंडिया का नंबर 4

भारतीय टीम पिछले कई साल से नंबर 4 पर बल्‍लेबाज की समस्‍या से जूझ रही है. विश्‍व कप के सेमी फाइनल में हार का यही बड़ा कारण था कि नंबर चार की पोजिशन पर कोई विकल्‍प तैयार नहीं हो पाया था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
इस खिलाड़ी ने ठोका दावा, मैं बन सकता हूं टीम इंडिया का नंबर 4

सुरेश रैना फाइल फोटो

भारतीय टीम पिछले कई साल से नंबर 4 पर बल्‍लेबाज की समस्‍या से जूझ रही है. विश्‍व कप के सेमी फाइनल में हार का यही बड़ा कारण था कि नंबर चार की पोजिशन पर कोई विकल्‍प तैयार नहीं हो पाया था. पारी की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही और बाद के बल्‍लेबाज एक एक कर आउट होते रहे. इस नंबर पर कई बल्‍लेबाजों का मौका दिया गया, लेकिन कोई भी अपने आप को स्‍थापित करना तो दूर ठीक ठाक प्रदर्शन भी नहीं कर पाया. फिलवक्‍त ऋषभ पंत को इस नंबर पर खिलाया जा रहा है, लेकिन वे खराब फार्म से जूझ रहे हैं. अब एक और बल्‍लेबाज ने इस नंबर पर खेलने के लिए दावा ठोक दिया है. वे पिछले लंबे अर्से से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः ऋषभ पंत का खेल होगा खत्‍म! पहले टेस्‍ट में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना का मानना है कि वह अभी भी एक दिवसीय और T-20 टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. रैना ने आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए मैच खेला था और T-20 विश्व कप से पहले टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं. वर्ष 2020 और 2021 में लगातार दो विश्व कप खेले जाने हैं. अंग्रेजी अखबार 'द हिन्दू' ने गुरुवार को रैना के हवाले से बताया कि वह भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. रैना बोले, मैंने पहले भी उस स्थान पर बल्लेबाजी की है और अच्छा प्रदर्शन किया है. दो विश्व कप खेले जाने हैं और मैं मौके की तलाश में हूं."

यह भी पढ़ें ः VIDEO : इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, 7 छक्‍के और 4 चौके, 15 गेंद में ठोक दिया पचासा

भारतीय टीम में नंबर-4 का स्थान लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ समय तक अंबाती रायडू को नंबर-4 पर खिलाने के बाद चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए विजय शंकर को टीम में चुना. शंकर के चोटिल होने के बाद युवा ऋषभ पंत को इस स्थान पर मौका दिया जा रहा है, लेकिन वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : 13वें सीजन के लिए जल्‍द शुरू होगी नीलामी, इस बार सैलरी कैप भी बढ़ेगा

रैना ने कहा, "वह भ्रमित दिखाई देते हैं और अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पा रहे हैं. वह सिंगल की तलाश करते हैं, गेंद रोकते हैं और फिर लगता है कि वह चीजों को समझ नहीं पा रहे हैं." उन्होंने कहा, "किसी को उनसे बात करने की जरूरत है जैसा कि महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ियों से करते हैं. क्रिकेट एक मानसिक खेल है और पंत को समर्थन की जरूरत है ताकि वह अपना आक्रामक खेल खेल सके. ऐसा लग रहा है कि अभी वह निदेर्शों के तहत खेल रहे हैं और यह काम नहीं कर रहा है."

यह भी पढ़ें ः युवराज सिंह का बड़ा बयान, रोहित शर्मा को मिले T-20 की कप्‍तानी, अपने संन्‍यास पर भी किया खुलासा

रैना ने यह भी कहा कि धोनी अभी भी टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं. उन्होंने कहा, "वह अभी भी फिट है, एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं और अभी भी खेल के सबसे बड़े फिनिशर हैं. टी-20 विश्व कप में भारत के लिए धोनी महत्वपूर्ण साबित होंगे."

Source : आईएएनएस

Team India suresh raina knee surgery Suresh Raina Records suresh raina
      
Advertisment