IPL के बीच में संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी, पीछा नहीं छोड़ रहा खराब फॉर्म

केदार जाधव (Kedar Jadhav) 2010 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे है. आईपीएल (IPL) में जाधव का प्रदर्शन खास नहीं रहा था.

author-image
Vijay Shankar
New Update
kedar jadhav

kedar jadhav ( Photo Credit : File)

IPL 2022 : IPL में पिछले एक दशक से अधिक समय से खेल रहे केदार जाधव (Kedar Jadhav) पिछले दो साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू 16 नवंबर 2014 को किया था. अब टीम इंडिया में उनकी वापसी असंभव नजर आ रही है. वहीं आईपीएल (IPL) में उनकी बेहतर फॉर्म नहीं होने की वजह से मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में इस प्लेयर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. कहीं ऐसा नहीं हो कि वह बीच आईपीएल में ही रिटायरमेंट की योजना बना ले.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2022 का Live प्रसारण बंद, क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका

केदार जाधव (Kedar Jadhav) 2010 से ही आईपीएल का हिस्सा रहे है. आईपीएल (IPL) में जाधव का प्रदर्शन खास नहीं रहा था. वर्ष 2018 से 2020 तक जाधव सीएसके (CSK) के लिए खेले उसके बाद 2021 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने खरीद लिया था, लेकिन टीम को उनसे जो उम्मीद थी उस पर वो खरे नहीं उतरे. IPL 2021 में जाधव ने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए है. जाधव ने आईपीएल के 93 मैचों में 1196 रन बनाए हैं. 

लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे जाधव

कभी टीम इंडिया के बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर चुके केदार जाधव बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इससे पहले उनके खराब खेल को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. केदार जाधव 37 साल के हो चुके हैं. उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिख रहा है. 

वर्ल्ड कप में भी नहीं कर सके थे खास कमाल

केदार जाधव को वर्ल्ड कप 2019 का हिस्सा बनाया गया था. जहां वह कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. वह अपने दम पर एक भी मैच टीम इंडिया को नहीं जिता पाए. केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैचों में 1389 रन बनाए हैं. वहीं, 9 टी20 मैचों में 122 रन बनाए. जाधव को कभी भी टीम इंडिया की टेस्ट टीम में हिस्सा नहीं मिला.  

उप-चुनाव-2022 केदार जाधव संन्यास Team Indian ipl twitter trend retirement kedar jadhav retirement tata ipl most trending news ipl केदार जाधव most readable news kedar jadhav ipl-2022 indian team ट्विटर ट्रेंडिंग IPL 2022 updates
      
Advertisment