IPL 2023 में रोहित की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!

मुंबई इंडियंस के कप्तान को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. 

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
this player can be captain for mumbai indians in ipl 2023

this player can be captain for mumbai indians in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 : आईपीएल 2022 मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के लिए खास नहीं रहा है. दोनों ही टीमें इस लीग से सबसे पहले बाहर हो गईं थीं. ऐसे में फैंस के साथ-साथ एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर इस टीम के प्लेयर्स आ गए थे. होना भी यही था क्योंकि जिस हिसाब से ये टीम खेली हैं किसी ने भी इसके बारे में नहीं सोचा था. ईशान किशन (Ishan Kishan) से लेकर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कोई भी अपने नाम के हिसाब से खेल नहीं दिखा सके. इसी बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. 

Advertisment

हरभजन सिंह ने कहा है कि तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के भविष्य में कप्तान बन सकते हैं. जिसका ये साफ़ मतलब हुआ कि रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी ले सकता है. तिलक वर्मा के आईपीएल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 12 आईपीएल मैचों में 368 रन बनाए हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं.

हरभजन सिंह के इस बयान के कई मायने हैं. ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि मुंबई के पिछले कुछ सीजनों के प्रदर्शन को देख कर क्या टीम मेनेजमेंट कोई बड़ा फैसला लेने जा रहा है. 

mumbai captain MS Dhoni mumbai-indians csk ravindra jadeja Rohit Sharma ipl-2023
      
Advertisment