यह खिलाड़ी बना पाकिस्‍तान का कोच और चयनकर्ता, वकार यूनिस संभालेंगे गेंदबाजी

पाकिस्‍तान ने आखिरकार अपने चयनकर्ता और कोच का ऐलान कर दिया. टीम के कोच और चयनकर्ताओं की भूमिका एक ही खिलाड़ी निभाएगा.

पाकिस्‍तान ने आखिरकार अपने चयनकर्ता और कोच का ऐलान कर दिया. टीम के कोच और चयनकर्ताओं की भूमिका एक ही खिलाड़ी निभाएगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
यह खिलाड़ी बना पाकिस्‍तान का कोच और चयनकर्ता, वकार यूनिस संभालेंगे गेंदबाजी

मिस्‍बाह उल हक फाइल फोटो

पाकिस्‍तान ने आखिरकार अपने चयनकर्ता और कोच का ऐलान कर दिया. टीम के कोच और चयनकर्ताओं की भूमिका एक ही खिलाड़ी निभाएगा. यह जिम्‍मेदारी पूर्व कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक (Misbah Ul Haq) को दी गई है. वहीं वकार यूनिस को गेंदबाजी कोच नियुक्‍त किया गया है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार इसका ऐलान कर दिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः इस भारतीय क्रिकेटर ने सेलेक्‍टर पर लगाए आरोप, अच्‍छा खेलने के बाद भी क्‍यों नहीं हो रहा चयन

पाकिस्‍तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस तीन साल के लिए अनुबंध पर नियुक्‍त किए गए हैं. पाकिस्‍तान बोर्ड की ओर से बताया गया कि मिस्‍बाह पांच सदस्‍यीय पैनल में सभी की पसंद के खिलाड़ी रहे. इस पैनल में पूर्व कप्‍तान और लंबे समय तक पाकिस्‍तानी टीम के कोच और मैनेजर रहे इंतिखाब आलम, पूर्व अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटर और कमेंटेटर बजीद खान, असद अली खान, बसीम खान, जाकिर खान हैं. लंबी प्रक्रिया के बाद मिस्‍बाह उल हक और वकार युनुस का चयन किया गया.

यह भी पढ़ें ः बेन स्‍टोक्‍स ने उड़ाई आस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान की नींद, जानें उन्‍हें आउट करने के लिए क्‍या बना रहे हैं प्‍लान

पूर्व क्रिकेटर मिस्‍बाह उल हक के करियर में यह पहली बार होगा, जब वे टीम के साथ इस रूप में जुड़ेंगे. हालांकि उन्‍होंने लंबे समय तक पाकिस्‍तान क्रिकेट के लिए खेला और काफी रन भी बनाए हैं. उन्‍होंने 56 टेस्‍ट मैचों में पाकिस्‍तान की कप्‍तानी भी की है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : किंग्‍स इलेवन पंजाब से छूटा इस खिलाड़ी का साथ, अब नई टीम के साथ खेलेंगे, जानें क्‍या है पूरा माजरा

मिस्बाह उल हक की नियुक्ति को पीसीबी के मुख्य संरक्षक और प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन हासिल है. मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान की ओर से 75 टेस्ट और 162 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और साथ ही 2010 से 2017 के बीच पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बने. अब वे नई भूमिका में पाकिस्‍तान क्रिकेट के साथ जुड़ रहे हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Pakistan Cricket waqar younis Misbah ul haq Caoch
      
Advertisment