logo-image

IND vs SL : ये हैं वनडे इतिहास की 5 बड़ी जीत, भारत ने कर दिया कमाल

India biggest win in history : भारत और श्रीलंका के बीच का वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया.

Updated on: 16 Jan 2023, 07:44 AM

highlights

  • कल हुए मैच में भारत ने किया गजब का प्रदर्शन
  • भारत ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड
  • विश्व कप की तैयारियां हो रही हैं पुख्ता

नई दिल्ली:

India biggest win in history : भारत और श्रीलंका के बीच का वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत के साथ क्लीन स्वीप कर लिया. भारतीय टीम श्रीलंका मैच के हीरो रहे विराट कोहली. उन्होंने धाकड़ अंदाज में शतक लगाया. विराट ने 110 गेंद में 166 रन की नाबाद पारी खेल दी. इस मैच के खत्म होते ही भारत की टीम वनडे इतिहास में रन की जीत के मामले में सभी से आगे निकल गई. टीम ने श्रीलंका पर 317 रन के अंतर की जीत हासिल की. इसी के साथ न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.  न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 2008 में 290 रनों के अंतर से हराया था.

कोहली के इस शानदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी दिया गया. विराट कोहली के साथ शुभमन गिल का बल्ला भी कल खूब चला. गिल ने 97 गेंद में 116 रन बना डाले. अब आपको बताते हैं कि वनडे इतिहास की 5 बड़ी जीतें कौन सी हैं.

वनडे इतिहास की 5 बड़ी जीतें

  1. भारत 317 रन श्रीलंका 2023
  2. न्यूजीलैंड 290 रन आयरलैंड 2008
  3. ऑस्ट्रलिया 275 रन अफगानिस्तान 2015
  4. द. अफ्रिका 272 रन जिम्बाब्वे 2010
  5. द. अफ्रिका 258 रन श्रीलंका 2012

आंकड़ो से साफ है कि भारत की टीम सबसे आगे निकल गई है. टीम की कल इस जीत के साथ विश्व कप की तैयारियां भी पुख्ता हो गईं हैं. मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन बनाए थे. जिसके लिए श्रीलंका 22 ओवर में 73 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ भारत ने श्रीलंका के ऊपर चौथी बार क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले 1982, 2014, 2017 में श्रीलंका को एक भी मुकाबला नहीं जीतने दिया. अब बात करते हैं भारत के वनडे इतिहास में 5 बड़े स्कोर क्या रहे हैं.

गेंदबाजी में कल भारत के लिए सिराज ने गजब का खेल दिखाया. सिराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर 4 विकेट हांसिल किए. इसके अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट, शमी ने 2 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. विराट कोहली ने कल के शतक के बाद सचिन के सबसे ज्यादा शतक के मामले में करीब आ गए हैं. सुनिल गावस्कर ने कह भी दिया है कि अगर विराट 40 साल तक खेलते रहे तो सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर ले जाएंगे.