/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/03/pjimage-2022-01-21t085927624-96.jpg)
this is schedule for team india in 2022 till t20 world cup( Photo Credit : Twitter)
India matches in 2022 : आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद भी हम सभी क्रिकेट फैंस को इस साल खूब क्रिकेट देखने को मिलने वाला है. बोर्ड ने टीम इंडिया का आगामी कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिसमें पता चल रहा है कि भारत की टीम को आराम के लिए कम ही समय मिलने वाला है. टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम को अच्छे खासे मैच मिल रहे हैं. अफ्रीका सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है. आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप तक भारत का क्या कार्यक्रम रहने वाला है.
- साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद भारत का आयरलैंड दौरा, जून, दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
- भारत का इंग्लैंड दौरा, जून/जुलाई, एक टेस्ट
- भारत का वेस्टइंडीज दौरा, जुलाई/अगस्त, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
- भारत का श्रीलंका दौरा, अगस्त, दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज
- एशिया कप 2022, अगस्त/सितंबर
- भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरान, सितंबर, तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज
- टी20 वर्ल्ड कप 2022, 16 अक्टूबर से 13 नवंबर
तो ये वो दौरे हैं जो भारत को वर्ल्ड कप तक करने हैं. भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छे मौके हैं कि सीनियर्स की गैरमौजूदगी में अच्छा खेल दिखा कर वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें।