/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/23/aus-ind-sixteennine-77.jpg)
this is fantasy 11 prediction for ind vs aus 2nd t20 match( Photo Credit : Twitter)
INDvsAUS Fantasy 11 Prediction : : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला नागपुर के मैदान पर शाम 7:00 बजे से होगा. जैसा आप जानते हैं कि पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 200 से ऊपर का टारगेट भी आसानी से हासिल कर लिया था, ऐसे में भारतीय टीम के सामने आज करो या मरो की स्थिति होगी. क्योंकि अगर यह मुकाबला आज हाथ से निकल जाता है तो टीम इंडिया सीरीज भी गंवा बैठेगी और ठीक T20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज गवाना टीम के आत्मविश्वास के लिए काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. अगर बात राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की प्लानिंग की करें तो यह दोनों दिग्गज किस तरह की प्लेइंग इलेवन उतारते हैं यह देखने वाली बात होगी. हालांकि सभी एक्सपर्ट और क्रिकेट पंडित यही बोल रहे हैं कि एक्सपेरिमेंट को छोड़कर टीम इंडिया को एक्शन पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि अब ज्यादा समय टीम के पास बचा नहीं है. खैर अब आपको बताते हैं कि आज के मैच में fantasy 11 prediction क्या हो सकती है. जिसे देखकर आप अपना दिन बना सकते हैं.
Fantasy 11 Prediction :
1 केएल राहुल, 2 कैमरून ग्रीन, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 हार्दिक पांड्या, 5 स्टीव स्मिथ, 6 मैथ्यू वेड, 7 अक्षर पटेल, 8 नाथन एलिस, 9 जोश हेज़लवुड, 10 एडम ज़म्पा, 11 जसप्रीत बुमराह.
कप्तान: हार्दिक पांड्या
उप-कप्तान: कैमरन ग्रीन
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड
Team India Playing 11 :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
दोनों टीमें :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस (वीसी), टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा.