/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/27/ejaj-ahmad-90.jpg)
एजाज अहमद, फोटो पीसीबी ट्वीटर
साल 2009 में बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हो चुके पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से अंडर 19 क्रिकेट टीम का फिर से कोच बना दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज एजाज अहमद को पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बना दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने सोमवार को इसकी घोषणा की. एजाज साल 2009 से ही कोचिंग दे रहे हैं. वह पाकिस्तान- ए और इससे पहले भी अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं.
📰 Ijaz Ahmed appointed Pakistan U19 head coach
MORE ➡️ https://t.co/PUqDZ5wpfJpic.twitter.com/UuJL48MahG
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2019
यह भी पढ़ें ः न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी व 65 रन से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार एजाज साल 2010 में कुछ समय के लिए पाकिस्तान की सीनियर टीम के भी कोच रहे थे. इसके अलावा वह पाकिस्तान की अंडर 16 टीम को भी कोच रह चुके हैं. एजाज ने कहा कि पीसीबी ने मुझ पर भरोसा किया, इसके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं. मुझे युवा खिलाड़ियों को तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है. जूनियर क्रिकेट किसी भी देश की लाइफलाइन है. मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं.
I am excited with this opportunity and look forward to playing my part in what are exciting times for Pakistan cricket: Ijaz Ahmed
ICYMI: Ijaz Ahmed appointed Pakistan U19 head coach
MORE ➡️ https://t.co/6rFzli3mncpic.twitter.com/8XEmd4d7yj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 26, 2019
यह भी पढें ः भारत की जीत पर बाग बाग हुए सहवाग, बुमराह एंड कंपनी के लिए यह कहा
इससे पहले साल 2009 में एजाज अहमद पर धोखाधड़ी में फंसे थे. एजाज एक बैंक चेक की जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. उस समय एजाज पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के कोच थे. एजाज पर करीब 10.5 लाख रुपये के दो चेकों के साथ जालसाजी का आरोप लगा था. एजाज कोलंबो में पांच सितंबर से शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप से टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे. एजाज ने पाकिस्तान के लिए 60 टेस्ट मैचों में 3315 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 12 शतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने 250 एक दिवसीय भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 10 शतकों की मदद से 6564 रन बनाए थे.
Source : आईएएनएस