logo-image

शारजाह का ग्राउंड काफी छोटा है, यहां काफी छक्के लग सकते हैं : कुंबले

शारजाह का ग्राउंड काफी छोटा है, यहां काफी छक्के लग सकते हैं : कुंबले

Updated on: 25 Sep 2021, 11:00 PM

शारजाह:

पंजाब किंग्स के क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक अनिल कुंबले ने कहा है कि शारजाह का स्टेडियम काफी छोटा है और यहां काफी छक्के लगाए जा सकते हैं।

उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी टीम को शारजाह में अधिक बाउंड्री लगने के बारे में पता होना चाहिए। पंजाब का आज सनराइजर्स हैदराबाद के साथ इसी मैदान पर मुकाबला होना है।

फ्रेंचाइजी के पोस्ट किए वीडियो में कुंबले ने कहा, यह ग्राउंड काफी छोटा है। मॉर्डन क्रिकेट में मेरे ख्याल से सभी ग्राउंड छोटे नजर आते हैं। लेकिन यह वाकई काफी छोटा है। आप यहां काफी छक्के मार सकते हैं। यह ऐसा है जिसे आपको दिमाग में रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, कई टीमें यहां खेली हैं तो हमें पता होना चाहिए कि पिच किस तरह व्यवहार करेगी। लेकिन जैसा कि मैंने कहा यह ग्राउंड छोटा है तो हमें काफी बाउंड्री हिट मिल सकती है, यह ऐसा है जिस बारे में हमें ध्यान देना होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.