Advertisment

हार्दिक ने 2019 में निलंबन की घटना का जिक्र करते हुए कहा, सभी ने सोचा मेरा करियर खत्म हो गया

हार्दिक ने 2019 में निलंबन की घटना का जिक्र करते हुए कहा, सभी ने सोचा मेरा करियर खत्म हो गया

author-image
IANS
New Update
They thought

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 2019 में टीवी शो कॉफी विड करण में शामिल होने के बाद कठिन समय देखना पड़ा था। उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि उस वक्त लोगों को लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया।

हार्दिक ने शो में विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इससे जनता की नाकारात्मक राय मिली थी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक और लोकेश राहुल को निलंबित किया था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए साक्षात्कार में ऑलराउंडर ने निलंबन पर खुलकर बात की।

हार्दिक ने कहा, जब मैंने सुना कि मुझे निलंबित किया गया है तो कई क्रिकेटर जो मुझे निजी तौर पर जानते हैं, वे मेरे पास आए और इन्होंने मुझसे बात की। इन्हें लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया। मैंने सुना कि कई लोग कह रहे हैं हार्दिक का काम हो गया और मैं इन सब से नहीं बच पाऊंगा क्योंकि मैं उस वक्त भारतीय क्रिकेट का खराब लड़का था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment