Richest Players in 2022 : ये हैं 2022 में दुनिया के टॉप 10 अमीर खिलाड़ी, जानें Kohli, Rohit का नंबर 

Net worth of richest sport people in 2022 : लिस्ट में टॉप किया है माइकल जॉर्डन ने. जॉर्डन अमेरिकी खिलाड़ी हैं. और बास्केटबॉल के लेजेंड माने जाते रहे हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 2.2 बिलियन डॉलर है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
these top 10 players is richest players in the world virat kohli rohit

these top 10 players is richest players in the world virat kohli rohit( Photo Credit : Twitter)

Net worth of richest sport people in 2022  : Wealthy Gorilla ने इस साल की सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची जारी की है. जैसे आप जानते ही हैं कि 2019 से शुरू हुए कोरोना (Corona) का असर 2021 में बहुत ही भयानक रहा. दुनिया के सभी खेल इससे प्रभवित रहे. जिसका नतीजा ये रहा कि खिलाड़ियों की आमदनी भी कम हो गई. हालांकि हमेशा के जैसे टॉप 15 अमीर खिलाड़ियों में फुटबॉल का ही दबदबा दिखाई दे रहा है. लेकिन बात आती है कि हम सभी के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नंबर इस लिस्ट में किस पायदान पर है. BCCI क्रिकेट का सबसे अमीर बोर्ड है. और भारत के खिलाड़ी दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले प्लेयर्स माने जाते हैं. ऐसे में ये जानना बेहद ही जरूरी हो जाता है. 

Advertisment

आपको बताते चलें कि लिस्ट में टॉप किया है माइकल जॉर्डन ने. जॉर्डन अमेरिकी खिलाड़ी हैं. और बास्केटबॉल के लेजेंड माने जाते रहे हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 2.2 बिलियन डॉलर है. यानी करीब 16,341 करोड़ रुपए। इनके बाद WWE चैम्पियन विन्से मैकमोहन का नाम है. नेट वर्थ की बात करें तो 1.6 बिलियन डॉलर (करीब 11,980 करोड़ रुपए) इनके नाम सम्पत्ति है. 

अब अगर अपने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात करें तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इन दोनों का नाम लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं है. यानी हमारे खिलाड़ी इन खिलाड़ियों से कमाई के मामले में कोसों दूर हैं. देखिये टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट.


1 माइकल जॉर्डन (बास्केटबॉल) 2.2 बिलियन

2 विन्से मैकमोहन (WWE) 1.6 बिलियन

3 Ion Tiriac (टेनिस) 1.2 बिलियन

4 एना कास्प्रेक (होर्स राइडिंग) 1 बिलियन

5 टाइगर वुड (गोल्फ) 800 मिलियन

6 इदी जॉर्डन (F1) 600 मिलियन

7 जूनियर ब्रिजमैन (बास्केटबॉल) 600 मिलियन

8 लियोनल मेसी (फुटबॉल) 600 मिलियन

9 मैजिक जॉनसन (बास्केटबॉल) 600 मिलियन

10 माइकल शूमाकर (F1) 600 मिलियन

ipl 2022 teams ipl 2022 auction date Auction 2022 ipl-2022-auction-2022 IPL 2022 IPL 2021 ipl 2021 ipl auction ipl-2022-mega-auction ipl 2022 teams list ipl 2022 mega auction r IPL 2022 Mega Auction bcci announcement of dates ipl 2022 auction dateIPL 2022
      
Advertisment