भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपना और अपने साथी हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा का डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. यह तीनों इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रीहैब पर काम कर रहे हैं. यह तीनों वीडियो में यहां के बॉलीवुड के मशहूर गाने यहां के हम सिकंदर पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- FIH प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए मनप्रीत सिंह, अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने
धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "कौन कहता है कि रीहैब बोरिंग होता है. यहां के हम सिकंदर." कलाई की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "एक और शख्स जल्द ही आपके साथ जुड़ने वाला है."
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने शादी के 7 साल बाद पत्नी काइली को दिया तलाक
धवन को ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. वहीं ईशांत रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए चोटिल हो गए थे. पांड्या की न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की उम्मीद थी लेकिन सर्जरी के बाद से उनकी वापसी में समय लग रहा है. वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या और ईशांत शर्मा भी चोटिल हैं और टीम से बाहर चल रहे हैं. ये खिलाड़ी भी अपनी चोट की रिकवरी के लिए एनसीए में रीहैब सेशन में हिस्सा ले रहे हैं.
Source : News Nation Bureau