कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था. जिसे 15 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया था और फिर 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सरकार ने देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. आज हम आपके लिए आईपीएल से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स लेकर आए हैं. आज हम आपको आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- शोएब अख्तर के समर्थन में आए यूनुस खान, पीसीबी से की मूल्यांकन की अपील
5. शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. धवन ने 159 मैचों की 158 पारियों में 33.42 की औसत से 4579 रन बनाए हैं. जिसमें 37 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में धवन के बल्ले से फिलहाल एक भी शतक नहीं निकला है, उनका अधिकतम स्कोर नाबाद 97 रन है.
4. डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल के टॉप बल्लेबाजों में शुमार हैं. इस लिस्ट में वे चौथे नंबर पर हैं. वॉर्नर ने 126 मैचों की 126 पारियों में 43.17 की औसत से 4706 रन बनाए हैं. आईपीएल में वॉर्नर के नाम 4 शतक और 44 अर्धशतक हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है.
3. रोहित शर्मा
सर्वाधिक 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम का दर्जा दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में 188 मैचों की 183 पारियों में 31.60 की औसत से 4898 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. वे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
2. सुरेश रैना
3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल सुरेश रैना अपनी टीम के सिग्नेचर बल्लेबाज हैं. रैना काफी लंबे समय तक इस लिस्ट में पहले स्थान पर बने रहे थे, हालांकि वे अभी कुछ समय पहले ही दूसरे स्थान पर आए हैं. रैना के नाम 193 मैचों की 189 पारियों में 33.34 की औसत से 5368 रन दर्ज हैं. रैना ने आईपीएल में 1 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं.
1. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में 177 मैचों की 169 पारियों में 37.84 की औसत से सर्वाधिक 5412 रन बनाए हैं. आईपीएल में विराट कोहली के नाम कुल 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, वे अपनी टीम को अभी तक एक भी खिताब जीता पाने में नाकाम रहे हैं.
Source : Sunil Chaurasia