/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/17/5hkq6dogindian-cricket-team-bcci625x30009february23-12.jpg)
these 3 players is main in ind vs aus 2nd test bgt 2023( Photo Credit : Twitter)
IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें भारत की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. भारत की तरफ से पहले मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर टीम को जीत दिलाई थी. आज एक बार फिर से उनसे उम्मीद रहेगी कि भारत के विजय रथ को बरकरार रखा जाए. आपको बताते हैं उन तीन खिलाड़ी के बारे में जो पहले टेस्ट मुकाबले के जैसे ही दूसरे मुकाबले में अपने प्रदर्शन के दम पर धूम मचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw के साथ Selfie विवाद का वीडियो आया सामने, देखें बेसबॉल बैट के साथ हाथापाई
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में शानदार 50 लगाया था. उम्मीद उनसे फैंस यही कर रहे हैं कि अपनी फॉर्म को वापस ना जाने दें. दूसरा मुकाबला दिल्ली के मैदान पर हो रहा है. रोहित के रिकॉर्ड की बात करें तो दिल्ली के मैदान पर बेहतरीन बल्लेबाजी इन्होंने की है. 86 के औसत से रोहित अरुण जेटली स्टेडियम पर रन बना रहे हैं.
विराट कोहली
भारत की रन मशीन, किंग कोहली यानी विराट कोहली से उम्मीदें हर मैच में रहती है. दिल्ली का मैदान विराट का घरेलू मैदान है. ऐसे में कोहली चाहेंगे कि शानदार रन बनाकर टीम इंडिया के लिए जीत दिलाएं. हालांकि विराट पहले मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन एक ही पारी उन्हें मिली थी. दूसरी पारी की जरूरत टीम को पड़ी ही नहीं थी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट से पहले शुरू हुआ विवाद, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर लगाया पिच छिपाने का आरोप
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा का ये 100वां मुकाबला है. ऐसे में पुजारा चाहेंगे कि इस मैच को स्पेशल बनाया जाए. कयास भी लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज के बाद चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. इसलिए पुजारा की नजर सीरीज पर है कि सीरीज को मजबूत बनाकर अपने करियर को अलविदा कहा जाए.