युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या सहित इन 10 भारतीय क्रिकेटर्स का हो चुका है तलाक
Photo Credit : Social media
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2024 में तलाक लिया.
Photo Credit : Social media
शिखर धवन और आएशा मुखर्जी ने 2023 में तलाक लिया था.
Photo Credit : Social media
माेहम्मद अजहरुद्दीन ने पहली शादी नौरीन से की थी. फिर संगीता बिजलानी से शादी की, लेकिन दोनों से ही उनकी शादी चल नहीं पाई.
Photo Credit : Social media
विनोदा कांबली और नोएला लेविस की शादी ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाई थी.
Photo Credit : Social media
दिनेश कार्तिक ने 2007 में निकिता से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी चल नहीं पाई और तलाक हो गया.
Photo Credit : Social media
मनोज प्रभाकर की पहली शादी संध्या से हुई थी, लेकिन ये शादी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाई और दोनों अलग हो गए थे.
Photo Credit : Social media
मोहम्मद शमी और हसीन जहां भी अलग हो चुके हैं.
Photo Credit : Social media
रवि शास्त्री और रितु सिंह ने 2012 में अलग होने का फैसला किया था.
Photo Credit : Social media
युजवेंद्र चहल का उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक हो गया है.
Photo Credit : Social media