logo-image

अंपायरिंग बेहतर, लेकिन अब भी निष्पक्ष अंपायर देखना चाहता हूं : गावस्कर

अंपायरिंग बेहतर, लेकिन अब भी निष्पक्ष अंपायर देखना चाहता हूं : गावस्कर

Updated on: 15 Aug 2021, 11:15 AM

लंदन:

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भले ही अंपायरिंग बेहतर हो रही है लेकिन अभी भी वह निष्पक्ष अंपायर देखना चाहते हैं।

गावस्कर ने भारत और इंग्लैंड के बीच यहां चल रहे लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन कहा, मैं अभी भी निष्पक्ष अंपायर देखना चाहता हूं क्योंकि 2-3 रिव्यू गंवाने के बाद कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो मैच का रूख पलट सकते हैं। पक्षपात से बचने के लिए आपको निष्पक्ष अंपायर की जरूरत है।

उन्होंने कहा, भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया की अंपायरिंग भी बेहतर है लेकिन हमारे समय की अंपायरिंग पर कुछ नहीं कह सकता।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.