The Legenz T10 League: पहली बार टेनिस बॉल से खेली जाएगी क्रिकेट लीग, एंट्री फीस भरकर आप भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

The Legenz T10 League: भारत की पहली टेनिस बॉल क्रिकेट लीग 25 जून से शुरू होने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसमें इरफान पठान खेलते नजर आएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
The Legenz T10 League Will start from 25 june where to watch live update

The Legenz T10 League Will start from 25 june where to watch live update Photograph: (Social media)

The Legenz T10 League: टेस्ट, वनडे, टी-20 और अब टी10 लीगें क्रिकेट में पांव पसार रही हैं. अब भारत की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग द लेजेनजी टी10 के शुरू होने की तारीख नजदीक आ गई है. 25 जून से जयपुर में होने वाला है. 10 ओवरों वाले इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट जिस तरह से तैयार किया गया है, निश्चित तौर पर यह दर्शकों को एक नए रोमांच से रूबरू कराने वाला है.

Advertisment

'गली से टीवी तक' है नारा

टेनिस बॉल से खेली जाने वाली ये पहली क्रिकेट लीग होने वाली है. इसका उद्देश्य देशभर की गलियों, मोहल्लों और कस्बों के खिलाड़ियों को ऐसा राष्ट्रीय मंच देना है, जहां वह स्टेडियम की फ्लड लाइट में फैंस के शोर के बीच राष्ट्रीय टेलीविजन पर खेलते नज़र आएं. सरल शब्दों में कहें, तो इस लीग का विजन देश के गली क्रिकेटर्स को मंच पर लाना है और यही इस लीग का नारा भी है 'गली से टीवी तक'.

टैलेंटेड खिलाड़ियों को देना चाहते हैं प्लेटफॉर्म

लीग के बारे में बात करते हुए द लेजेनज़ी टी10 के चेयरमैन श्री वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि, 'हमने अपने पार्कों और गलियों में अद्भुत और अविश्वसनीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखे हैं. द लेजेनज़ी टी10 लीग उन्हीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए है, जिनमें टैलेंट है और प्रदर्शन करने की भूख है. हमारा फोकस ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जो टेनिस बॉल क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल कर रख देगा.'

इरफान पठान होंगे हिस्सा

इस लीग को और भी रोमांचक बनाएंगे पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इरफान पठान. पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ियों के मेंटॉर होने के साथ-साथ उनके साथ मैदान पर खेलते भी नजर आएंगे. इस लीग के मुकाबलों को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे.

कैसे कर सकते हैं एनरोल

द लेजेनजी टी10 में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने 6 गेंदों का बल्लेबाजी या गेंदबाजी के वीडियो के साथ एंट्री फीस भरकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद हर प्रतिभागी को एक खास द लीजेंड टी10 क्रिकेट बैट गिफ्ट के रूप में मिलेगा.

आवेदन करने वाले टॉप 5,000 खिलाड़ियों को सिल्वर टिकट दिया जाएगा, जो उन्हें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरू और इंदौर जैसे पांच प्रमुख शहरों में फिजिकल ट्रायल्स में भाग लेने का मौका देगा. इसके साथ ही, उन्हें एक साल का ऑनलाइन क्रिकेट ट्रेनिंग मॉड्यूल भी मिलेगा.

ट्रायल्स से चुने गए 150 बेस्ट खिलाड़ियों को गोल्डन टिकट मिलेगा, जो उन्हें अगली स्टेज तक ले जाएगा. इनमें से 72 खिलाड़ियों को डायमंड टिकट और ऑक्शन के माध्यम से अंतिम चयन में जगह मिलेगी और वे द लेजेनज़ी टी10 लीग में खेल सकेंगे, बचे हुए 78 खिलाड़ी गोल्डन टिकट के साथ अगले सीजन के लिए सीधे अपनी जगह सुरक्षित कर लेंगे.

cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment