टोक्यो ओलंपिक 2020 के नौंवे दिन रविवार को भारत के खिलाड़ी पांच अलग खेल में भाग लेते हुए दिखेंगे। इनमें से एक खेल में पदक दांव पर हैं।
बैडमिंटन
क्या- महिला एकल, कांस्य पदक मैच
कौन- पीवी सिंधु
किसके खिलाफ- चीन की जियाओ ही बिंग
कहां- मुसाशिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट प्लाजा बीडीएम कोर्ट 1
कब-शाम 5 बजे
हॉकी
क्या- पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल
कौन- भारतीय पुरुष हॉकी टीम
किसके खिलाफ- ग्रेट ब्रिटेन
कहाँ-ओई हॉकी स्टेडियम पिच नम्बर - 1
कब- शम 5.30 बजे से
मुक्केबाजी (गैर-पदक)
क्या- पुरुष सुपर हैवीवेट ( प्लस 91 किग्रा), क्वार्टर फाइनल
कौन-सतीश कुमार
किसके खिलाफ-उजबेकिस्तान के बाखोदीर जालोलोव
कहां- कोकुगिकान एरेना
कब- सुबह 9.30 बजे
गोल्फ (गैर-पदक)
क्या? पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 4
कौन-उदयन माने, अनिर्बान लाहिरी
कहां- कासूमागिासिकी कंट्री क्लब
कब- सुबह 4 बजे के बाद
घुड़सवारी (गैर-पदक)
क्या- क्रॉस कंट्री व्यक्तिगत
कौन-फौद मिर्जा
कहां- एक्वेस्ट्रीयन पार्क
कब : सुबह 5.18 बजे से
सोनी टेन 2 और सोनी सिक्स एसडी एंड एचडी (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी) और सोनी टेन 4 (तमिल और तेलुगु) पर ये सारे मैच लाइव देखें। दूरदर्शन अपनी प्रादेशिक और डीटीएच सेवाओं पर ओलंपिक भी दिखाएगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS