Advertisment

अंग्रेज दर्शकों ने बाउंड्री पर खड़े सिराज पर फेंकी गेंद, इस हरकत से कोहली नाराज

तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ स्थानीय दर्शकों द्वारा बुरा व्यवहार किया गया

author-image
Vijay Shankar
New Update
siraj

Mohammad Siraj( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ स्थानीय दर्शकों द्वारा बुरा व्यवहार किया गया है. इस पूरी घटना से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बेहद नाराज हुए. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर दर्शकों ने गेंद फेंकी थी. टीवी कैमरों में दिखाया गया था कि भारतीय कप्तान विराट उस समय सीमा रेखा पर खड़े सिराज को उस वस्तु को बाहर फेंकने के लिए कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : राहुल और सिराज ने लगाई छलांग

दिन का खेल समाप्त होने के बाद इस बारे में जब पंत से पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि तब क्या हुआ था. पंत ने कहा, मुझे लगता है कि दर्शकों में से किसी ने सिराज पर गेंद मारी थी इसलिए कोहली नाराज थे. आप जो कुछ भी कहना चाहते हैं कह सकते हैं, लेकिन क्षेत्ररक्षकों पर चीजें न फेंके, मेरा मानना है कि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है.
सिराज ने लार्ड्स में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. इस 27 वर्षीय तेज गेंदबाज को इस साल के शुरू में सिडनी में आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी अपशब्द कहे थे जिसके कारण कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था. लार्ड्स टेस्ट के दौरान भी सीमा रेखा के करीब शैंपेन की बोतल के ढक्कन फेंके गये थे. उस समय केएल राहुल वहां पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और कोहली उस घटना से भी नाराज थे.


सिराज ने लार्ड्स में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. 27 वर्षीय तेज गेंदबाज को इस साल के शुरू में सिडनी में आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भी अपशब्द कहे थे जिसके कारण कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था.


बता दें कि हेडिंग्ले में भारत की पहली पारी केवल 78 रन पर आउट हो गई. लेकिन दूसरी ओर इंग्लैंड ने पहली पारी में 120 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं. पहले दिन के खेल खत्म तक इंग्लैंड के पास 42 रन की बढ़त है. भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. 

HIGHLIGHTS

विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस पूरे मामले का किया खुलासा
भारत-इंग्लैंड के बीच जारी है टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 
इस साल सिराज को सिडनी में भी दर्शकों ने अपशब्द कहे थे

Cricket क्रिकेट Leeds भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मोहम्मद सिराज Mohammad Siraj india-vs-england risabh-pant Third Test तीसरा टेस्ट लीड्स Virat Kohli विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment