logo-image

एशेज पांचवा टेस्ट : इंग्लैंड की पारी समाप्त, दस विकेट खोकर 188 रन बनाए

एशेज पांचवा टेस्ट : इंग्लैंड की पारी समाप्त, दस विकेट खोकर 188 रन बनाए

Updated on: 15 Jan 2022, 05:35 PM

होबार्ट:

एशेज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में दस विकेट खोकर 188 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम गेंदबाजों के दबाव में आकर जल्दी-जल्दी विकेट गंवाते चली गई।

चाय तक इंग्लैंड की टीम ने 37 ओवर में छह विकेट खोकर 124 रन बनाए थे, जिसके बाद टीम दस ओवर और खेल पाई और चार विकेट खोकर 64 रन बनाए।

इंग्लैंड की सलामी जोड़ी रोरी बनर्स और जैक क्रॉली की खराब शुरुआत से इंग्लैंड ने पारी की शुरुआत की, जो आखिरी तक संघर्ष करती रही। बल्लेबाज रोरी सिर्फ पांच गेंद ही खेल सके और छठी गेंद में रन आउट हो गए। वहीं, जैक क्रॉली ने 21 गेंदों में 18 रन बनाए और आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ओवर में कैच थमा बैठे। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज डेविड मलान और कप्तान जो रूट ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी क्रमश: 25 और 34 रन बनाकर आउट हो गए।

अन्य बल्लेबाज बेन स्टोक्स (4), ओली पोप (14), सैम बिलिंग्स (29), क्रिस वोक्स (36), मार्क वुड (16) और ओली रॉबिन्सन (0) रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, गेंदबाज आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 13.4 ओवर में चार विकेट, स्टार्क तीन विकेट, बोलैंड एक और ग्रीन ने एक विकेट चटकाया।

बता दें, इंग्लैंड ने शनिवार को यहां पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 303 रन पर समेट दिया। ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रन की पारी खेली और कैमरून ग्रीन 74 रन बनाकर आउट हो गए।

संक्षिप्त स्कोर :

इंग्लैंड : 188/10 (जो रूट 34, क्रिस वोक्स 36 ; पैट कमिंस 4/45)।

ऑस्ट्रेलिया : 303/10 (ट्रेविस हेड 101, कैमरून ग्रीन 74; स्टुअर्ट ब्रॉड 3/59, मार्क वुड 3/155)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.