logo-image

तेंदुलकर, शिखर धवन ने मीराबाई चानू की जमकर तारीफ की

तेंदुलकर, शिखर धवन ने मीराबाई चानू की जमकर तारीफ की

Updated on: 24 Jul 2021, 10:55 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन सहित भारतीय खेल जगत ने मीराबाई चानू की प्रशंसा की है, जो पहले टोक्यो में शनिवार को ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली देश की भारोत्तोलक बनीं।

तेंदुलकर ने मीराबाई की प्रशंसा करते हुए कहा, भारोत्तोलन का बिल्कुल अद्भुत प्रदर्शन। जिस तरह से आपने अपनी चोट के बाद खुद को बदल लिया है और टीम इंडिया के लिए एक ऐतिहासिक रजत पदक जीता है, वह बिल्कुल शानदार है। आपने (भारत का ध्वज) बहुत गौरवान्वित किया है।

शिखर धवन, जिन्होंने कोलंबो में श्रीलंका पर 2-1 वनडे सीरीज में जीत के लिए भारत का मार्गदर्शन किया, ने ट्वीट किया, मीराबाई को बधाई टोक्यो ओलंपिक में हमारे देश का पहला पदक। शानदार प्रदर्शन।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी भारतीय भारोत्तोलक को बधाई देते हुए कहा, रजत पदक पर बहुत-बहुत बधाई। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.