logo-image

तकनीकी समस्या के कारण स्पेन फुटबॉल टीम की उड़ान में हुई देरी

तकनीकी समस्या के कारण स्पेन फुटबॉल टीम की उड़ान में हुई देरी

Updated on: 13 Jul 2021, 07:30 PM

मेड्रिड:

टोक्यो ओलंपिक के लिए जा रही स्पेन के फुटबॉल टीम की जापान के लिए उड़ान में तकनीकी समस्या के कारण 24 घंटे देरी हुई।

ओलंपिक के लिए जाने वाली टीम को मेड्रिड से कोबे के लिए सोमवार को उड़ान भरनी थी लेकिन अंतिम मिनट में फ्लाइट तकनीकी दिक्कतों के चलते रद्द हो गई और खिलाड़ियों को 24 घंटे देर से जाना पड़ा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टीम 13 दिनों तक ट्रेनिंग करने के बाद जापान रवाना हो रही है। टीम को ओलंपिक से पहले यूरोपियन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

स्पेन की टीम 17 जुलाई को एकमात्र अभ्यास मैच जापान के खिलाफ खेलेगी जिसके बाद 22 जुलाई को मिस्र के खिलाफ मुकाबले से अपने ओलंपिक अभियान की शुरूआत करेगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.