पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिये चुने गये टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बुमराह ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान टेस्ट पदार्पण किया और तब से उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है.

दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बुमराह ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान टेस्ट पदार्पण किया और तब से उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
पॉली उमरीगर पुरस्कार के लिये चुने गये टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह( Photo Credit : getty images)

बीसीसीआई ने रविवार को घोषणा की कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिये प्रतिष्ठित पाली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें रविवार को यहां होने वाले बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार सम्मेलन में यह पुरस्कार दिया जायेगा. हाल में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को मिली कप्तानी

महिलाओं के वर्ग में पूनम यादव ने यह पुरस्कार हासिल किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का सम्मान दिया जायेगा. दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बुमराह ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान टेस्ट पदार्पण किया और तब से उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है.

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के लंबे आराम पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल

पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत और अजुंम चोपड़ा को क्रमश: कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और महिलाओं के लिये बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘बीसीसीआई पुरस्कार उम्र ग्रुप से सीनियर स्तर तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों तथा महान क्रिकेटरों को सम्मानित करने का हमारा तरीका है.’’

Source : Bhasha

Team India jasprit bumrah Indian Cricket team bcci Polly Umrigar Award
      
Advertisment