टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित को मिला जीवनदान, बिन्नी हुए टीम से बाहर

22 सितंबर से देश में ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरु हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम का एलान कर दिया है

22 सितंबर से देश में ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरु हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम का एलान कर दिया है

author-image
kunal kaushal
New Update
टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित को मिला जीवनदान, बिन्नी हुए टीम से बाहर

संदीप पाटिल और विराट कोहली/Twitter Photo

22 सितंबर से देश में ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरु हो रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम का एलान कर दिया है। खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर शिखर धवन और बल्लेबाज रोहित शर्मा को चयनकर्ताओं ने एक और मौका दिया है जबकि स्टुअर्ट बिन्नी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

Advertisment

टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम में लोकेश राहुल, मुरली विजय, और चेतेश्वर पुजारा को भी जगह दी गई है। हालांकि 15 खिलाड़ियों के चयन के बाद बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने कहा कि अंतिम 11 पर फैसला सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले ही मिलकर लेंगे।

जिस 15 खिलाड़ियों को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह मिली हैं वो हैं  विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, अमित मिश्रा और उमेश यादव।

रोहित शर्मा को टीम में शामिल किए जाने के सवाल पर संदीप पाटिल ने कहा रोहित शर्मा बहुत शानदार खिलाड़ी हैं और हम उन्हें फॉर्म में वापस लौटने का एक ईमानदार मौका देना चाहते थे।

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22-26 सितंबर के बीच कानुपर, दूसरा टेस्ट 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच कोलकाता और तीसरा टेस्ट मैच 8-12 अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। दिलचस्प ये है कि एक सवाल के जवाब में संदीप पाटिल ने कहा आप जैसे ही चयनकर्ता बनते हैं अपने अच्छे दोस्त खो बैठते हैं।

Source : News Nation Bureau

Team India Virat Kohli NEW ZEALAND test-series test-match Shardul Thakur Selection Stuart Binny
      
Advertisment