IND vs NZ: सूर्या ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से 2 स्टार प्लेयर्स बाहर

IND vs NZ: रायपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बड़ा बदलाव हुआ है.

IND vs NZ: रायपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बड़ा बदलाव हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 2nd T20 BCCI

IND vs NZ 2nd T20 BCCI Photograph: (ANI/BCCI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. 

Advertisment

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से 2 स्टार खिलाड़ी बाहर

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के दौरान सूर्या ने बताया कि प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किया गया है. अक्षर पटेल प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है. वहीं जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है, तो उनकी हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड ने भी अपने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किया है. न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में ईश सोढ़ी को मौका मिला है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउल्क्स, इश सोढ़ी, मैट हेनरी, जैकब डफी.

भारत के पास ही 1-0 की बढ़त

नागपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया था. अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जबकि रिंकू सिंह ने 20 गेंदों पर 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने 48 रनों से मैच अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 से पहले लगी CSK की लॉटरी, टीम के तूफानी बल्लेबाज ने 19 चौके और 9 छक्के ठोक जड़ी डबल सेंचुरी

ind-vs-nz abhishek sharma
Advertisment