logo-image

तीसरा वनडे : भारत ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला

तीसरा वनडे : भारत ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला

Updated on: 23 Jan 2022, 02:00 PM

केपटाउन:

न्यूलैंड्स में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया है। प्रोटियाज की टीम पहले से ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं, भारत के लिए क्लीन स्वीप से बचने के लिए यह मैच जीतना अहम होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, नवदीप सैनी, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका की टीम : जन्नेमैन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉर्ज लिंडे, जुबैर हमजा, काइल वेरेने और मार्को जेनसेन।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.