रोहित की ये चाल दिलाएगी एशिया कप 2022!

Asia Cup & T20 World Cup : भारतीय टीम ने शानदार तरीके से वेस्टइंडीज की टीम को मात दी. अब टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप है. और उम्मींद करते हैं कि वेस्टइंडीज के दौरे जैसे ही टीम इंडिया एशिया कप में शानदार खेल दिखाए.

Asia Cup & T20 World Cup : भारतीय टीम ने शानदार तरीके से वेस्टइंडीज की टीम को मात दी. अब टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप है. और उम्मींद करते हैं कि वेस्टइंडीज के दौरे जैसे ही टीम इंडिया एशिया कप में शानदार खेल दिखाए.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
team india will win asia cup 2022 by this trick

team india will win asia cup 2022 by this trick( Photo Credit : Twitter)

Asia Cup & T20 World Cup : भारतीय टीम ने शानदार तरीके से वेस्टइंडीज की टीम को मात दी. अब टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप है. और उम्मींद करते हैं कि वेस्टइंडीज के दौरे जैसे ही टीम इंडिया एशिया कप में शानदार खेल दिखाए. 18 अगस्त से टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे के बाद जिंबाब्वे के दौरे पर जाएगी और वहां से फिर खेला जाएगा एशिया कप. भारतीय टीम एशिया कप की प्रबल दावेदार है क्योंकि टीम इंडिया का अगर इतिहास उठाकर देखें तो सबसे ज्यादा एशिया कप टीम इंडिया ने ही अपने नाम किया है. उसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान की बारी है. अफगानिस्तान की टीम भी इस बार मजबूत नजर आ रही है, ऐसे में टीम इंडिया के सामने ना सिर्फ पाकिस्तान की चुनौती होगी बल्कि अफगानिस्तान से भी निपटना होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसे रहने वाली है प्लेइंग 11!

रोहित शर्मा को अगर एशिया कप अपने नाम करना है तो धोनी वाली ट्रिक उनको अपनानी होगी. वह ट्रिक है मैच को लंबा ले जाने की. जैसा आप जानते कि महेंद्र सिंह धोनी कई बार बता चुके हैं कि आप जितना मैच के करीब जाएंगे उतना ही आपकी जीतने के चांस बढ़ जाते हैं. वैसे ही अब टीम इंडिया को यही काम करना होगा कि मैच के आखिर तक जाना होगा. यह नहीं कि आप शुरुआत में ही मैच को अपने हाथ से गवां दें, उसके बाद मैच हाथ से निकल जाए. टीम को संभाल कर पूरे 20 ओवर खेलने की कोशिश करनी होगी.

यह भी पढ़ें - Asia Cup 2022 : दीपक चाहर अभी खेल सकते हैं एशिया कप 2022, जानिए कैसे!

धोनी को हमने यह करते हुए पता नहीं कितनी बार देखा है और तभी वो इतने सफलतम कप्तान और बल्लेबाज हैं. जब भी उनसे उम्मीद की जाती थी हमेशा महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया को हार से जीत में ले आते थे. इसी ट्रिक के जरिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस बात का ध्यान रखना है कि पूरे 20 ओवर्स आपको किसी भी हालत में खेलने हैं. चाहे कुछ भी हो जाए और अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की जीत पक्की.

IND vs PAK Team India Rohit Sharma asia-cup Asia cup 2022
      
Advertisment