नवंबर से जून के बीच बिजी रहेगी टीम इंडिया...यहां देखिए सबसे पहले सीरीज का शेड्यूल

इस सीजन साउथ अफ्रीकी चीते भी भारतीय शेरों से भिड़ेंगे.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
BCCI

बीसीसीआई( Photo Credit : BCCI)

नवंबर से जून के बीच बिजी रहेगी टीम इंडिया...यहां देखिए सबसे पहले सीरीज का शेड्यूल: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू सीजन का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. भारतीय टीम का घरेलू सीजन नवंबर से लेकर जून तक चलेगा और टीम इंडिया को चार देशों के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इस दौरान भारतीय टीम चार टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी-20 मैच खेलेगी. इस बीच न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें भारत का दौरा करेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था जिसमें विराट कोहली के नेतृत्व में शानदार जीत दर्ज की थी.

Advertisment

न्यूज़ीलैंड  का दौरा

सबसे पहले न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी...न्यूज़ीलैंड की टीम भारत के इस दौरे पर 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
दौरे की शुरूआत टी-20 सीरीज के साथ 17 नवंबर से शुरू होगी जिसका पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज़ का  दौरा

न्यूज़ीलैंड के दौरे के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम से दो-दो हाथ करने आएगी. कैरियबियाई टीम इस दौर पर 3 टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे की शुरूआत 6 फरवरी को अहमदाबाद से होगी जहां टीम भारतीय टीम मेहमान टीम के साथ पहला वनडे मैच खेलेगी.

श्रीलंका का दौरा

वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आएगी..इस दौर में श्रीलंका की टीम टेस्ट के लंबे फॉर्मेट से कोहली एंड कंपनी से भिड़ेगी...इस दौरे पर श्रीलंका की टीम भारतीय टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच 25 फरवरी से बेंगलुरू में खेला जाएगा. टेस्ट के बाद श्रीलंका की टीम 3 टी-20 मैच भी खेलेगी जिसका पहला मैच 13 माार्च को मोहाली में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका का दौरा

इस सीजन साउथ अफ्रीकी चीते भी भारतीय शेरों से भिड़ेंगे. साउथ अफ्रीका की टीम भारत के इस दौरे पर 5 टी-20 मैच खेलेगी...जिसकी शुरूआत 9 जून को चेन्नई में होगी....

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है...

17 नवंबर से भारत का घरेलू सीजन शुरु होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन टी-20 और दो वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. 14 नवंबर को समाप्त हो रहे टी-20 विश्व कप के फाइनल में जाने वाली टीम के पास भारत आने के लिए केवल तीन दिन का समय होगा.

न्यूज़ीलैंड दौरा

पहला टी-20: 17 नवंबर (जयपुर)
दूसरा टी-20: 19 नवंबर (रांची)
तीसरा टी-20: 21 नवंबर (कोलकाता)
पहला टेस्ट: 25-29 नवंबर (कानपुर)
दूसरा टेस्ट: 03-07 दिसंबर (मुंबई)

वेस्टइंडीज दौरा

पहला वनडे: 06 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे: 09 फरवरी (जयपुर)
तीसरा वनडे: 12 फरवरी (कोलकाता)
पहला टी-20: 15 फरवरी (कटक)
दूसरा टी-20: 18 फरवरी (विजाग)
तीसरा टी-20: 20 फरवरी (त्रिवेंद्रम)

श्रीलंका दौरा

पहला टेस्ट: 25 फरवरी से 1 मार्च (बेंगलुरू)
दूसरा टेस्ट: 5 मार्च से 9 मार्च (मोहाली)

पहला टी-20: 13 मार्च (मोहाली)
दूसरा टी-20: 15 मार्च (धर्मशाला)
तीसरा टी-20: 18 मार्च (लखनऊ)

साउथ अफ्रीका दौरा

पहला टी-20:9 जून(चेन्नई)

दूसरा टी-20:12 जून(बेंगलुरू)

तीसरा टी-20:14 जून(नागपुर)

चौथाटी-20:17 जून(राजकोट)

पांचवा टी-20:19 जून(दिल्ली)

HIGHLIGHTS

  • 17 नवंबर से भारत का घरेलू सीजन शुरु होगा
  • भारतीय टीम चार टेस्ट, 3 वनडे और 14 टी-20 मैच खेलेगी
  • कैरियबियाई टीम इस दौर पर 3 टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
South Africa Cricket Team schedule of the first series
      
Advertisment