/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/25/fv8xi4ucaecrv42022062317023520220623171801-64.jpg)
team india wants to win last test in eng rohit sharma virat kohli( Photo Credit : Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखरी मुकाबला खेला जाना है. ये मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा. ये वही सीरीज है जो पिछले साल अगस्त में हो रही थी. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी, जिसमें भारत 2-1 से आगे चल रहा था. पर कोरोना की वजह से सीरीज को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया. अब भारत बचे हुए मैच को जीतकर या फिर ड्रा कराकर ये सीरीज अपने नाम करना चाहेगा और 15 साल बाद एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेगा. टीम लीसेस्टरशायर के साथ 23 जून से अभ्यास मैच खेल रही है. इस मैच के जरिए पता चल रहा है कि किस खिलाड़ी को मेहनत की जरुरत है. ये अभ्यास मैच 3 दिन चलेगा. कल पहले दिन भारत के हीरो यानी रोहित और विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके. के एस भरत ने कल के अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया
जैसा आप जानते ही हैं कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है तो भारत इस सीरीज के जरिये अपनी प्रैक्टिस को मजबूत कर सकता है. यानी हम ये कह सकते हैं कि इंग्लैंड के इस दौरे से भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने में आसानी हो सकती है. साथ ही विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में आना होगा. पुराना फॉर्म मतलब 2014, 2016 और 2017 में जिस तरह से विराट का बल्ला आग उगल रहा था. 2014 की बात करें तो कोहली ने 7 शतक, 2017 और 2018 में भी एक साल के अंदर 7 टेस्ट शतक लगाए थे. ऐसे में 2022 में विराट के फैंस शतकों के सूखे का खात्मा चाहेंगे.