वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को मिली जगह

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने गुरुवार को विंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान किया।

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने गुरुवार को विंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान किया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को मिली जगह

ऋषभ पंत (फाइल फोटो)

वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की गई टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉयड में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। उन्हें आराम दिया गया है। साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी आराम मिला है। वेस्टइंडीज का यह दौरा चैम्पियंस ट्रॉफी के ठीक बाद शुरू हो रहा है।

Advertisment

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने गुरुवार को विंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान किया।

जसप्रीत बुमराह की जगह गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है।

टीम के कोचिंग स्टाफ में भी कोई बदलाव नहीं किया गया। मुख्य कोच अनिल कुंबले इस दौरे में भी भारतीय टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। वैसे, उनका करार चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो रहा था लेकिन कोच नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण इस दौरे तक उनके कार्यकाल को विस्तार दे दिया गया है।

भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद तुरंत विंडीज के लिए रवाना होगी। इस दौर पर वह पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 23 जून से होगी जो छह जुलाई तक चलेगी। इकलौता टी-20 नौ जुलाई को खेला जाएगा।

टीम:

विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक।

Source : IANS

Kuldeep Yadav Rishabh Pant
Advertisment