/newsnation/media/media_files/2025/08/20/team-india-squad-2025-08-20-17-31-55.jpg)
Team India Squad Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान तो शुभमन गिल की उपकप्तानी सौंपी गई है. वहीं श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल नहीं करने पर बवाल मचा है. फैंस के अलावा कई दिग्गज क्रिकेट भी BCCI की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल 7 खिलाड़ी लेफ्ट हैंडर्स हैं, जो दुबई के पिच पर कमाल कर सकते हैं.
टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं 7 लेफ्ट हैंडर्स खिलाड़ी
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल 7 लेफ्ट हैंडर्स खिलाड़ी, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं. इनमें से 5 खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 में शामिल होना तय माना जा रहा है.
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे ये लगभग तय माना जा रहा है. वहीं तिसरे नंबर पर तिलक वर्मा खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि संजू सैमसन को मौका मिलता है तो वो मीडिल ऑर्डर में ही नजर आएंगे. अक्षर पटेल का खेलना तय है. वो बल्ले-गेंद के अलावा शानदार फील्डिंग भी करते हैं. शिवम दुबे को मौका मिलता है या नहीं देखने वाली बात होगी. शिवम दुबे और सैमसन में से कोई एक भी खेलेगा इसकी संभावना है. रिंकू सिंह को फिनिशर की भूमिका मिल सकती है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. टी20 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
दुबई की पिच पर लेफ्ट हैंडर्स को मिलता है फायदा
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस बार यूएई की मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के शुरुआती 2 मैच दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. पहला मैच 10 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाएगा. जबकि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी.
बता दें कि दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. भारत के टीम में 3 स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल हैं. हालांकि यहां स्पिनर्स के खिलाफ लेफ्ट हैंडर्स भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में रिंकू सिंह, अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ICC रैकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बना साउथ अफ्रीका का स्टार स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे 5 विकेट
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: शुभमन गिल या संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े हैं बेहतर? खुद ही देख लीजिए