शिखर धवन की बीमार पत्नी की होगी सर्जरी, ट्विटर पर डाला इमोशनल मैसेज

बता दें कि दो दिन पहले ही शिखर धवन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले तीन मैचों में नहीं खेलने की खबर आई थी।

बता दें कि दो दिन पहले ही शिखर धवन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले तीन मैचों में नहीं खेलने की खबर आई थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
शिखर धवन की बीमार पत्नी की होगी सर्जरी, ट्विटर पर डाला इमोशनल मैसेज

शिखर धवन (फोटो- ट्विटर)

पत्नी की बीमारी कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों में नहीं खेल रहे शिखर धवन ने ट्विटर पर एक संदेश साझा किया जिसके मुताबिक उनकी पत्नी का ऑपरेशन होना है।

Advertisment

शिखर धवन ने लिखा, 'मैं यहां अपनी पत्नी के साथ आकर खुश हूं। मैं इस समय उसकी स्ट्रेंथ बनना चाहता हूं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सर्जरी अच्छी होगी।'

बता दें कि दो दिन पहले ही शिखर धवन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले तीन मैचों में नहीं खेलने की खबर आई थी। शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए चेन्नई में खेले जा रहे पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं।

इससे पहले धवन श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे और एकमात्र टी20 मैच में भी नहीं खेले थे। गौरतलब है कि पिछले साल फॉर्म से जूझ रहे धवन इसी साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से लय में लौटे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरिया ओपन फाइनल: सिंधु ने ओकुहारा से लिया हार का बदला, खिताब जीतने वाली पहली भारतीय

हाल में टेस्ट टीम में भी उनकी वापसी हुई और श्रीलंका के खिलाफ खेले दो टेस्ट मैचों में दो शतक भी लगाने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें सरदार सरोवर नर्मदा बांध की एक झलक

Source : News Nation Bureau

shikhar-dhawan Cricket twitter india vs australia
Advertisment