IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ का शतक, केएल राहुल की फिफ्टी, रायपुर वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 359 रनों का टारगेट

IND vs SA: भारत ने दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए रनों का 359 लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाया. जबकि कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा.

IND vs SA: भारत ने दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए रनों का 359 लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाया. जबकि कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 2nd ODI

IND vs SA 2nd ODI

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 358 रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली औक ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाया. जबकि कप्तान केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई.

Advertisment

रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम

रायपुर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे. हालांकि रोहित इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. रोहित शर्मा 8 गेंद पर सिर्फ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 38 गेंद पर 22 रन बनाकर चलते बने. टीम इंडिया ने 62 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे.

ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया पहला वनडे शतक

इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 156 गेंदों पर 195 रनों की साझेदारी की. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपना शतक पूरा किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना पहला वनडे शतक लगाया, लेकिन फिर उन्हें मार्को यानसेन ने आउट किया. गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकला.

विराट कोहली ने जड़ा लगातार दूसरा वनडे शतक

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया. कोहली ने 93 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौका और 2 छक्का शामिल रहा. कोहली का ये 84वां इंटरनेशनल और 53वां वनडे शतक है. कोहली को फिर लुंगी एनगिडी ने आउट किया. 

केएल राहुल ने जड़ा शानदार फिफ्टी

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने भी शानदार फिफ्टी लगाया. उनका ये लगातार दूसरा वनडे शतक है. पहले वनडे मैच में केएल राहुल ने 60 रनों की पारी खेली थी. दूसरे मैच में केएल राहुल 43 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौका और 2 छक्का निकला. वहीं रवींद्र जडेजा 27 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा है.

Virat Kohli KL Rahul IND vs SA
Advertisment