/newsnation/media/media_files/2025/06/21/team-india-score-471-runs-in-first-inning-in-leeds-test-during-ind-vs-eng-2025-06-21-18-56-44.jpg)
team india score 471 runs in first inning in leeds test during IND vs ENG Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की. 3 बल्लेबाजों के शतक के साथ पहली इनिंग में टीम इंडिया ने बोर्ड पर 471 रन लगा दिए हैं. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया लड़खड़ा गई और आखिरी 6 विकेट सिर्फ 41 रन के अंदर गिरे.
3 बल्लेबाजों ने लगाया शतक
लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. जहां, टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 101(159) रन पर आउट हुए. वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 147(227) रनों की शानदार पारी खेली. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 134(178) रनों की शतकीय पारी खेली. इस तरह भारत के 3 बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
पहली पारी में भारत ने बनाए 471 रन
भारत को ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई, क्योंकि पहले विकेट के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई. अच्छी शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.
मगर, गौर करने वाली बात ये है कि भारत ने आखिरी 6 विकेट सिर्फ और सिर्फ 41 रनों के भीतर गंवा दिए. कहना गलत नहीं होगा कि पारी की शुरुआत भले ही भारत ने अच्छी की हो, मगर अंत तक इंग्लिश गेंदबाजों ने वापसी कर ली. इस तरह भारत पहली पारी में 471 रन पर ऑलआउट हुआ.
Innings Break! #TeamIndia posted 4⃣7⃣1⃣ on the board! 💪
— BCCI (@BCCI) June 21, 2025
1⃣4⃣7⃣ for captain Shubman Gill
1⃣3⃣4⃣ for vice-captain Rishabh Pant
1⃣0⃣1⃣ for Yashasvi Jaiswal
4⃣2⃣ for KL Rahul
Over to our bowlers now! 👍
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW#ENGvIND | @ShubmanGill |… pic.twitter.com/mRsXBvzXKx
इंग्लिश गेंदबाजों की हुई पिटाई
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई. जोस इंग्लिस और कप्तान बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए. जबकि ब्रिडन कर्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट चटकाए. क्रिस वोक्स की ओर से निराशाजनक गेंदबाजी देखने को मिली, क्योंकिी उन्होंने 24 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 103 सबसे अधिक रन लुटाए और विकेट भी नहीं निकाल पाए.