Asia Cup, 2018: एशिया कप से विश्वकप तक, यह है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

एशिया कप से विश्वकप तक भारत को 6 टेस्ट, 30 वनडे और 9 टी 20 मुकाबले खेल ने हैं। कई क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि टीम इंडिया के लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पा रहा हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asia Cup, 2018: एशिया कप से विश्वकप तक, यह है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया (ट्विटर)

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है। इस हार के बाद एक बार फिर भारतीय टीम के लगातार क्रिकेट खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि भारत को इस सीरीज के बाद दुबई जाना है जहां उसे एशिया कप में हिस्सा लेना है। एशिया कपके बाद क्रिकेट विश्व कप तक टीम इंडिया का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है।

Advertisment

एशिया कप से विश्वकप तक भारत को 6 टेस्ट, 30 वनडे और 9 टी 20 मुकाबले खेल ने हैं। कई क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि टीम इंडिया के लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पा रहा हैं।

एशिया कप के बाद 6 टेस्ट में 2 भारत में होंगे जबकि 4 टेस्ट विदेशी धरती पर खेला जाना है। 9 टी 20 मुकाबलों में 3 बारत में और बाकी के 6 विदेश में केलना है। वनडे की बात करें तो 30 वनडे में 5 भारत में और बाकी 25 दूसरे देश में टीम इंडिया खेलेगी।

इसके बाद क्रिकेट का महाकुंभ आइपीएल खेला जाएगा। आईपीएल के बाद टीम इंडिया एक बार फिर इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। लगातार मैच की खेलने की वजह से कितने खिलाड़ी विश्वकप तक पिट रहते हैं यह भी एक बड़ा सवाल है।

एशिया कप से लेकर अगले विश्व कप तक भारतीय टीम के शेड्यूल पर..

1-एशिया कप-15 सिंतबर से 28 सितंबर तक
2-वेस्टइंडीज का भारत दौरा- 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक
3-भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा - 21 नवंबर 2018 से 18 जनवरी 2019 तक
4-भारत का न्यूजीलैंड दौरा - 23 जनवरी से 10 फरवरी तक
5-आइपीएल 2019 - भारतीय खिलाड़ी दो महीने आइपीएल में खेलेंगे
6-क्रिकेट विश्व कप 2019 - 30 मई से 14 जुलाई तक

Source : News Nation Bureau

icc world cup icc world cup 2018 asia cup schedule cricket schedule india schedule Team India
      
Advertisment