सेंचुरियन में जीत के बाद अश्विन, कोहली और अनुष्का ने नए साल का मनाया जश्न

सेंचुरियन में जीत के बाद अश्विन, कोहली और अनुष्का ने नए साल का मनाया जश्न

सेंचुरियन में जीत के बाद अश्विन, कोहली और अनुष्का ने नए साल का मनाया जश्न

author-image
IANS
New Update
Team India

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने यहां सेंचुरियन में जीत के बाद अपने टीम के साथ होटल में नए साल का जश्न मनाया।

Advertisment

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप फोटो शेयर की।

नए साल के जश्न में टेस्ट कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित टीम के सभी सदस्य कैंप में आनंद लेते हुए दिखाई दिए।

अश्विन ने अपने सोशल मीडिया किए गए पोस्ट में कहा, नया साल नई उम्मीदें, आप सभी को 2022 की शुभकामनाएं।

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा द्वारा एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें भारतीय टीम केक काटकर नए साल का जश्न मनाते हुए दिखाई दी।

टीम इंडिया हाल ही में इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरियन में प्रोटियाज को हराने वाली पहली एशियाई टीम बन गई। बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने विरोधी टीम को 113 रनों से मात दी थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment