logo-image

IND vs NZ : वेलिंगटन का मैदान भारत के लिए रहा 'अनलकी', पांड्या बदल पाएंगे किस्मत!

IND vs NZ 1st T20 : भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन टी-20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है.

Updated on: 18 Nov 2022, 10:47 AM

नई दिल्ली:

IND vs NZ 1st T20 : भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन टी-20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. आज दोपहर 12:00 बजे से मैच खेला जाएगा. उम्मीद करते हैं कि विश्व की हार को भूलकर टीम इंडिया इस सीरीज में उतरेगी और शानदार तरीके से शुरुआत करने में सफल रहेगी. इस सीरीज में बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में जो खिलाड़ी पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं उनके पास एक खास मौका है अपने आप को साबित करने का. ये मुकाबला वेलिंगटन के मैदान पर खेला जा रहा है. साथ ही आंकड़े टीम इंडिया के साथ नहीं हैं.

वेलिंगटन का मैदान है भारत के लिए अनलकी

वेलिंगटन के मैदान के रिकॉर्ड्स की बात करें तो भारत ने यहां 3 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 2 में हार और 1 मैच टाई रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पांड्या के पास एक अच्छा मौका है कि इस मैदान पर जीत वाले पहले कप्तान बन जाएं. हालांकि मौसम की बात करें तो बारिश होने के चांस ज्यादा हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश के बीच में बारिश खलल डाल सकती है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या (c), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

IND vs NZ मैच की Dream 11 Prediction

विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे

बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ग्लेन फिलिप्स, शुभमन गिल

गेंदबाज: टिम साउदी, भुवनेश्वर कुमार, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह

ऑलराउंडर: मिशेल सेंटनर, हार्दिक पांड्या

कप्तान: हार्दिक पांड्या

उपकप्तान: मिशेल सेंटनर

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम :

बैट्समैन : शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर.

ऑल राउंडर :  हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर.

विकेटकीपर : पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन.

गेंदबाज : चहल, कुलदीप, हर्षल, सिराज, भुवनेश्वर, अर्शदीप, उमरान मलिक.