/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/01/111-76.jpg)
team india reach capetown for 2nd test test( Photo Credit : Social Media)
IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम अब केपटाउन पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर टीम इंडिया का ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप पूरी टीम को फ्लाइट लेते देख सकते हैं. केपटाउन में भारतीय टीम आज तक नहीं जीती है, ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इतिहास रचने के लिए केपटाउन पहुंच चुके हैं...
BCCI ने शेयर किया वीडियो
📍Cape Town#TeamIndia have arrived for the second #SAvIND Test 👌🏻👌🏻 pic.twitter.com/VGCTdk7yzO
— BCCI (@BCCI) January 1, 2024
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया 31 दिसंबर की रात को सेंचुरियन से केपटाउन पहुंची. बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को देख सकते हैं. जहां, सभी क्रिकेटर बिलकुल शांत दिखे, वहीं मोहम्मद सिराज एकमात्र क्रिकेटर रहे, जिन्होंने बात की. सिराज ने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर कहा और कहा कि 3 जनवरी को मिलते हैं.
बता दें, साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया था. जहां, टीम इंडिया को पारी और 32 रन से शर्मनाक हार मिली थी. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी हर हाल में वापसी करके सीरीज को बराबर करना चाहेगी. हालांकि, केपटाउन के आंकड़े बिलकुल भी भारत के पक्ष में नहीं है...
केपटाउन के आंकड़े हैं खतरनाक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से एक भी मैच भारतीय टीम नहीं जीत सकी है. वहीं, अफ्रीकी टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. ये आंकड़े वाकई काफी खराब हैं. मगर, रोहित शर्मा एंड कंपनी इस आंकड़े को सुधारकर इस मैदान पर जीत दर्ज करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में पहला टेस्ट मैच 1993 में 2-6 जनवरी के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. अब यदि भारतीय टीम केपटाउन में टेस्ट मैच जीतती है, तो नया इतिहास रचेगी.
ये भी पढ़ें : Shardul Thakur : क्या दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे शार्दुल ठाकुर? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट
ये भी पढ़ें : Shubman Gill : सुनील गावस्कर की ये सलाह मान ली, तो टेस्ट में भी बेस्ट बन जाएंगे शुभमन गिल
Source : Sports Desk