/newsnation/media/media_files/2025/06/15/XkV6xV2PqlL2PqjDn3Dm.jpg)
team india predicted playing 11 for first test match against england leeds test IND vs ENG Photograph: (Social media)
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बैकिंघम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम का चुनाव हुआ है और शुभमन गिल के हाथों में कमान है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
टॉप ऑर्डर
इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले बैकिंघम टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय ही लग रहा है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद यशस्वी और केएल की ओपनिंग जोड़ी भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतर सकती है. वहीं, नंबर-3 के लिए करुण नायर और साई सुदर्शन का विकल्प मौजूद है. करुण नायर ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ डबल हंड्रेड लगाया. ऐसे में अब करुण को प्लेइंग-11 में मौके मिलने की ज्यादा उम्मीद दिख रही है.
मिडिल ऑर्डर
विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कौन आएगा? ये सवाल सभी के जहन में है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. 5वें नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आ सकते हैं.
ऑलराउंडर
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में देखा जाए तो कई ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 3 ऑलराउंडर प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. इसमें रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर के नाम शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी बैटिंग को गहराई देने के साथ-साथ गेंदबाजी अहम ओवर भी कराते दिख सकते हैं.
बॉलिंग यूनिट
लीड्स टेस्ट में भारत के पेस अटैक का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करते नजर आ सकते हैं. बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
ऐसी हो सकती है पहले मैच की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायरशुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें: 2025 में सिर्फ 9 बार मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, नोट कर लीजिए डेट
ये भी पढ़ें: Temba Bavuma Net Worth: टेम्बा बावुमा की नेट वर्थ है इतनी, जीते हैं लग्जरी लाइफ, महंगी-महंगी कारों का है कलेक्शन