/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/14/bcci-93.jpg)
बीसीसीआई( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद शनिवार को लंबे अरसे बाद ट्रेनिंग की. टीम गुरुवार को यहां आ गई थी. शुक्रवार का दिन टीम इंडिया ने सिडनी ओलम्पिक पार्क होटल में बिताया. टीम इस समय सिडनी ओलम्पिक पार्क के पुलमैन होटल में क्वारंटीन है. न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने भारतीय टीम को क्वारंटीन में रहते हुए ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को जिम और रनिंग की.
Two days off the plane and #TeamIndia had their first outdoor session today. A bit of 🏃 to get the body moving! #AUSINDpic.twitter.com/GQkvCU6m15
— BCCI (@BCCI) November 14, 2020
बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर पर ऋषभ पंत की एक फोटो ट्वीट की है जो साइकीलिंग कर रहे हैं. वहीं चोटिल वरुण च्रकवर्ती के स्थान पर टीम में शामिल किए गए टी. नटराजन डम्बल्स के साथ देखे जा सकते हैं. टेस्ट टीम का हिस्सा चेतेश्वर पुजारा भी वर्क आउट करते हुए देखे जा सकते हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, "विमान में से उतरने के दो दिन बाद, भारतीय टीम ने आज पहली बार बाहर अभ्यास किया. शरीर को चलाने के लिए थोड़ी बहुत रनिंग.
Once out, the boys also hit the gym!💪 pic.twitter.com/X3QL3uHQJy
— BCCI (@BCCI) November 14, 2020
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी चाइनामैन कुलदीप यादव के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की. चहल ने ट्वीट किया अपने भाई कुलदीप के पास वापस और राष्ट्रीय टीम के साथ भी वापसी. चहल टी-20 और वनडे दोनों टीमों का हिस्सा हैं जबकि कुलदीप वनडे टीम में ही जगह बना पाए हैं. भारतीय टीम 69 दिन के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. वह यहां तीन मैचों की वनडे और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
Back with my brother @imkuldeep18 and back on national duty for 🇮🇳#TeamIndia 💪 #spintwins#kulchapic.twitter.com/NmWmccaEXt
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 14, 2020
बता दें कि भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाये गए और खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिये अभ्यास शुरू कर दिया हाल ही में यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले हार्दिक पंड्या, पृथ्वी शॉ और मोहम्मद सिराज समेत कई क्रिकेटरों ने अभ्यास सेशन में भाग लिया. भारतीय टीम इस समय 14 दिन के क्वारंटीन पर है और पहली कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
Source : IANS/News Nation Bureau