ICC World Cup 2023 : खुश हो जाइए, भारत ही जीतेगा वर्ल्ड कप 2023, ये संयोग दे रहा है गवाही

ICC World Cup 2023 : आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कौन सा संयोग है, जो भारत की जीत की ओर इशारा कर रहा है. तो आइए आपको भी बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Team India odi

team india play icc world cup 2023 as number 1 icc ranking( Photo Credit : Social Media)

ICC World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने वाली है. पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में मेजबान भारतीय टीम काफी पसंदीदा मानी जा रही है. मगर, इस बीच एक ऐसा संयोग सामने आया है, जो इस बात की गवाही दे रहा है की भारतीय टीम इस बार खिताबी जीत दर्ज करने वाला है. आइए आपको भी बताते हैं क्या है वो संयोग...

Advertisment

भारत का होगा वर्ल्ड कप 2023

अब आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कौन सा संयोग है, जो भारत की जीत की ओर इशारा कर रहा है. तो आपको बता दें, साल 2015 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप जीता था, उससे ठीक पहले कंगारू टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी. वहीं 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी ट्रॉफी जीतने से पहले रैंकिंग में नंबर-1 बन गई थी. अब टीम इंडिया भी खिताबी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर है, तो खिताबी जीत के संयोग भारत के साथ हैं. हालांकि, देखने वाली बात होगी की भारतीय टीम इस क्रम को आगे बढ़ाने में कामयाब होती है या नहीं...

बता दें, मौजूदा समय में टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई थी.

8 अक्टूबर को भारत करेगा शुभारंभ

ICC World Cup 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. मगर, भारतीय टीम पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच में टीम इंडिया पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी, क्योंकि हाल ही में उन्होंने वनडे सीरीज में कंगारुओं को हराया है. 

ये भी पढ़ें : विराट से नंबर-3 पोजीशन छीनना चाहते हैं अय्यर? जवाब सुनकर चौक जाएंगे आप

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

Source : Sports Desk

IND vs AUS ODI odi WORLD CUP 2023 Team India ICC Ranking IND vs AUS 2nd ODI Indian Cricket team india vs australia ICC ODI Ranking Team India
      
Advertisment