/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/04/5-42.jpg)
IND vs AFG Full Schedule( Photo Credit : Social Media)
IND vs AFG Full Schedule : भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा गुरुवार को पूरा हो चुका है. केपटाउन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी वापस भारत लौटेगी. जहां, 11 जनवरी से टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. आइए इस आर्टिकल में आपको इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं...
भारत-अफगानिस्तान के बीच होगी टी-20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से भारत लौटेगी. जहां, उम्मीद जताई जा रही है कि सीनियर प्लेयर्स आराम लेंगे और युवा खिलाड़ियों से सजी टीम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी. इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और 17 जनवरी को आखिरी मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत-अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर तय है. पिछले साल भारत की मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप 2023 में अफगान टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं टी-20 फॉर्मेट तो इस टीम का सबसे स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट है.
कौन करेगा कप्तानी?
भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज से पहले हर किसी के जहन में ये सवाल है कि आखिर टीम की कप्तानी कौन करेगा? हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आई थी कि हार्दिक पांड्या फिट हो रहे हैं और वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. ऐसे में यदि हार्दिक वापस लौटते हैं, तो यही चांसेस हैं कि उन्हें टीम की कमान सौंपी जाएगी. लेकिन, अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं, तो सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
यहां देखें IND vs AFG शेड्यूल
पहला टी20 आई मुकाबला- 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20 आई मुकाबला- 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20 आई मुकाबला- 17 जनवरी, बेंगलुरु.
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान का होम ग्राउंड उनके देश में नहीं भारत में है, स्टेडियम का नाम जानते हैं आप?
Source : Sports Desk