Team India Schedule 2023: भारतीय टीम इस वक्त बांग्लादेश दौरे है. जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज चल रही है. टीम इंडिया वनडे सीरीज हार गई है और अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज होना बाकी है. लेकिन टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे के बाद भी कोई आराम नहीं मिलने वाले, क्योंकि बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले घरेलू सीरीज के शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम अगले तीन महीने तीन देशों के टीमों के साथ लगातार घरेलू सीरीज खेलेगी.
श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले तीन महीने में भारत के दौरे पर आएगी. बीसीसीआई ने गुरुवार को इन तीनों टीमों के दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करेगी. श्रीलंका को भारत में 3 टी20 और 3 वनडे सीरीज खेलनी है. जबकि न्यूजीलैंड भी भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबला खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया का दौरा बड़ा दौरा होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया यहां चार टेस्ट और तीन वनडे मुकाबला खेलेगी.
श्रीलंका का भारत दौरा 2023:
3 जनवरी- पहला टी20, मुंबई
5 जनवरी - दूसरा टी20, पुणे
7 जनवरी - तीसरा टी20, राजकोट
10 जनवरी - पहला वनडे, गुवाहाटी
12 जनवरी - दूसरा वनडे, कोलकाता
15 जनवरी - तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी, उमरान का हो सकता है टेस्ट डेब्यू
न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2023:
18 जनवरी - पहला वनडे, हैदराबाद
21 जनवरी - दूसरा वनडे, रायपुर
24 जनवरी - तीसरा वनडे, इंदौर
27 जनवरी - पहला टी20 , रांची
29 जनवरी - दूसरा टी20, लखनऊ
1 फरवरी - तीसरा टी20, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:
9 फरवरी से 13 फरवरी - पहला टेस्ट, नागपुर
17 से 21 फरवरी - दूसरा टेस्ट, दिल्ली
1 से 5 मार्च - तीसरा टेस्ट, धर्मशाला
9 से 13 मार्च - चौथा टेस्ट, अहमदाबाद
17 मार्च - पहला वनडे, मुंबई
19 मार्च - दूसरा वनडे, विशाखापत्तनम
22 मार्च - तीसरा वनडे, चेन्नई
यह भी पढ़ें: Google Search Keywords 2022: साल 2022 में जमकर छाया 'खेल', गूगल सर्च में टॉप पर IPL