टीम इंडिया तो सौरव गांगुली ने बनाई, धोनी ने तो मलाई खाई, जानें किसने कही ये बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की कप्‍तानी में भारत ने दो विश्‍व कप जीते हैं. पहला विश्‍व कप भारत ने साल 2007 में जीता था, जो पहला T20 विश्‍व कप था, इसके बाद भारत ने साल 2011 में वन डे का भी विश्‍व कप जीता.

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की कप्‍तानी में भारत ने दो विश्‍व कप जीते हैं. पहला विश्‍व कप भारत ने साल 2007 में जीता था, जो पहला T20 विश्‍व कप था, इसके बाद भारत ने साल 2011 में वन डे का भी विश्‍व कप जीता.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ganguly msdhoni

सौरव गांगुली एमएस धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

टीम इंडिया (Team India) पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तानी में भारत ने दो विश्‍व कप जीते हैं. पहला विश्‍व कप भारत ने साल 2007 (T20 World Cup 2007) में जीता था, जो पहला T20 विश्‍व कप (ICC World Cup 2011) था, इसके बाद भारत ने साल 2011 में वन डे का भी विश्‍व कप जीता. इन दोनों टीमों के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ही थे. लेकिन क्‍या एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की पहले से तैयार की गई टीम इंडिया के बूते पर विश्‍व कप जीते. यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दे दिया है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि टीम इंडिया तो सौरव गांगुली ने तैयार की थी, धोनी ने तो मलाई खाई है. वहीं आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि धोनी ने शायद अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है और वे शायद ही टीम इंडिया में वापसी करें. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बड़े बल्लेबाज हैं सुरेश रैना, ऐसा कारनामा करने वाले हैं इकलौते भारतीय

दरअसल आकाश चोपड़ा अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं और इसमें समय समय पर वीडियो भी अपलोड करते रहते हैं. लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया के क्रिकेटर भी अपने अपने घरों में कैद हैं, वहीं खेल गतिविधियां भी रुकी हुई हैं. ऐसे में पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर ऑनलाइन बातचीत कर रहे हैं. ऐसी ही एक बातचीत आकाश चोपड़ा और पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान रमीज राजा के बीच हुई. रमीज राजा ने आकाश चोपड़ा से पूछा कि धोनी को लेकर इस वक्‍त तमाम चर्चाएं चल रही हैं. धोनी क्रिकेट से तो दूर हैं, लेकिन उन्‍होंने अभी संन्‍यास भी नहीं लिया है, ऐसे में वे धोनी का भविष्‍य क्‍या देखते हैं. इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि धोनी ने अपना आखिरी मैच न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व कप के सेमीफाइनल में खेला था. इसके बाद वे क्रिकेट नहीं खेले हैं. वहीं अब आईपीएल पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अगर आईपीएल नहीं हुआ और T20 विश्‍व कप में धोनी का सेलेक्‍शन नहीं हुआ तो समझिए कि शायद धोनी ने अपना आखिरी मैच खेल लिया है. वे बड़ी खामोशी से चले जाएंगे.

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी को लेकर आया गौतम गंभीर का बड़ा बयान, वापसी पर कही ये बात

इसके बाद रमीज राजा ने आकाश चोपड़ा से पूछा कि आपने मोहम्‍मद सौरव गांगुली की कप्‍तानी देखी, एमएस धोनी की कप्‍तानी देखी और अब विराट कोहली की कप्‍तानी भी देख रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया में बड़ा परिवर्तन कब आया. इस आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि जब सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्‍तान बने थे, तब टीम इंडिया बड़े संकट में थी. कई बड़े खिलाड़ी मैच फिक्‍सिंग की फांस में फंसे हुए थे. लोगों को क्रिकेट और खिलाड़ियों पर से भरोसा जाता हुआ दिख रहा था. इसके बाद सौरव गांगुली कप्‍तान बने और उन्‍होंने खिलाड़ियों के बीच भरोसा कायम किया. इसके बाद टीम में कई बड़े बदलाव भी हमें देखने के लिए मिले. उन्‍होंने टीम बनाई और जीतना शुरू किया.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जो काम दस साल से कभी नहीं किया था, इस बार वह भी कर रहे थे

जहां एक ओर उनके साथ पुराने और उनके साथ के दिग्‍गज खिलाड़ी थे, जिसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी थे. गांगुली ने उन्‍हें भी साथ में रखा और नए युवा खिलाड़ियों की एक फौज तैयार की. जिसमें युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्‍मद कैफ जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया. इसके बाद टीम ने जीतना शुरू किया और देश और विदेश में जीत के झंडे गाड़े. इसके बाद टीम इंडिया किसी भी टीम को हराने में सक्षम बनी. जब टीम पूरी तरह से सेट हो चुकी थी, उसके बाद धोनी को कप्‍तानी मिली और धोनी ने तो एक तरह से कहें तो मलाई खाने का काम किया.

Source : News Nation Bureau

Team India MS Dhoni Aakash Chopra Ramiz Raja Saurav Ganguly
Advertisment