/newsnation/media/media_files/2025/09/28/team-india-power-play-score-2025-09-28-22-55-24.jpg)
team india power play score Photograph: (social media)
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. पावरप्ले में ही भारत के 3 अहम विकेट गिर गए हैं और अब टीम इंडिया वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी. आइए बताते हैं कौन-कौन सा भारतीय बल्लेबाज पावरप्ले में विकेट गंवाकर पवेलियन लौटा.
पावरप्ले में गिरे भारत के 3 विकेट
पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे ग्रैंड फिनाले में भारतीय क्रिकेट टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. भारत का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा, जो लगातार प्रदर्शन करते आ रहे थे. मगर, इस फाइनल में वो सिर्फ 5 रन पर ही आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह 5 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए.
फिर भारत ने पावरप्ले में तीसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में खोया, जो 10 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही भारत ने 3 विकेट गंवा दिए. पावर प्ले में भारत का स्कोर 36 रन रहा.
पाकिस्तान ने दिया है 147 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई और 19.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ी पारी उनकी ओपनिंग जोड़ी ने ही खेली. साहिबजादा फरहान 52 और फखर जमान 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तो कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 146 पर ही ऑलआउट हो गई.
113/1 👉 146 all out ☝️
— Sony LIV (@SonyLIV) September 28, 2025
A turnaround for the ages from #TeamIndia with the ball 🤩
Watch #DPWORLDASIACUP2025 – LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup#INDvPAKpic.twitter.com/tLbV28HEhl
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: सूर्या-अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हुए फ्लॉप, फहीम अशरफ-शाहीन अफरीदी का धमाल