/newsnation/media/media_files/2025/06/13/NyOD5VYkuOq7bNpDLcvA.jpg)
Gautam Gambhir Photograph: (Social media)
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में है और अपकमिंग टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. खिलाड़ियों के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी इंग्लैंड गए थे, लेकिन अब अपडेट सामने आ रही है कि हेड कोच गौतम गंभीर अचानक इंग्लैंड से भारत लौट रहे हैं. हालांकि, बोर्ड या गंभीर की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
अचानक भारत क्यों लौटे गौतम गंभीर?
भारतीय हेड कोच टीम के खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुए थे और वहां अपकमिंग सीरीज की तैयारी करवा रहे हैं. मगर, अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि गंभीर फैमिली इमरजेंसी के चलते अचानक भारत लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर की मां फिलहाल ICU में हैं, जहां डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजरें जमाए हैं. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें, फिलहाल इंग्लैंड-भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरू होने में अभी लगभग एक हफ्ते का वक्त है. ऐसे में गंभीर वक्त पर वापस भी लौट सकते हैं.
Head Coach Gautam Gambhir is set to return to India due to a family emergency. [@RevSportzGlobal]
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2025
- He is likely to re-join the team early next week. 🇮🇳 pic.twitter.com/YzPIErt6ir
तैयारियों में जुटी हुई है शुभमन गिल की टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम पिछले हफ्ते ही इंग्लैंड आ गई थी और तैयारियों में जुट गई. बताते चलें, रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान चुना गया और ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया है.
ये कहना गलत नहीं होगा कि गिल इस दौरे पर ना केवल बल्ले से टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहेंगे बल्कि वह इंग्लैंड में इतिहास रचते हुए भारत को टेस्ट सीरीज में भी जीत दिलाकर भारत लौटना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता का विराट कोहली से है खास कनेक्शन, क्रिकेटर के लिए कर चुकी हैं ये काम
ये भी पढ़ें: ये हैं भारतीय के 5 रईस क्रिकेटर्स, जिनके पास है खुद का प्राइवेट जेट