/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/13/76-32-viratkohli_5.png)
होली के मौके पर देश की बढ़ी बड़ी हस्तियां देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी होली के मौके पर ट्विटर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।विराट ने अपने होली के संदेश में एक मैसेज भी दिया है।
भारतीय कप्तान ने लिखा है, ' सभी को सुरक्षित और खुशहाल होली की शुभकानाएं। होली के जश्न में बेजुबानों का ख्याल रखें।' उन्होंने गुब्बारा फोंकने को मना किया है।आपको याद होगा जब उत्तराखंड में शक्तिमान नाम का घोड़ा जब कथित तौर पर एक विधायक डंडे से घायल हो गया था तो उसकी कोहली निंदा की थी।
Have a very Happy and a Safe #Holi everyone. Please take care of the silent ones. #HappyHoli#SafeHolipic.twitter.com/pn7Upm8xJM
— Virat Kohli (@imVkohli) March 13, 2017
कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक कुत्ते को पानी पिलाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह तस्वीर चेन्नई के स्टेडियम की थी। जिसमें कोहली अपने हाथ से कुत्ते को पानी पिला दिख रहे थे।कोहली ने एक बार फिर होली के सदेश में जानवरों के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई है।
Happy Holi everybody. Have a great day today 🙏🏼😇. Please make sure no harm is done to the animals on the streets. God Bless all. pic.twitter.com/3a3NbUib0a
— Virat Kohli (@imVkohli) March 13, 2017
और पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली और अनिल कुंबले पर ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने लगाए ये सनसनीखेज आरोप
Source : News Nation Bureau