Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली का होली पर 'पशु प्रेम', जानवरों को परेशान न करने का दिया संदेश

होली के मौके पर देश की बढ़ी बड़ी हस्तियां देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी होली के मौके पर ट्विटर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।विराट ने अपने होली के संदेश में एक मैसेज भी दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भारतीय कप्तान विराट कोहली का होली पर 'पशु प्रेम', जानवरों को परेशान न करने का दिया संदेश
Advertisment

होली के मौके पर देश की बढ़ी बड़ी हस्तियां देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी होली के मौके पर ट्विटर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।विराट ने अपने होली के संदेश में एक मैसेज भी दिया है।

भारतीय कप्तान ने लिखा है, ' सभी को सुरक्षित और खुशहाल होली की शुभकानाएं। होली के जश्न में बेजुबानों का ख्याल रखें।' उन्होंने गुब्बारा फोंकने को मना किया है।आपको याद होगा जब उत्तराखंड में शक्तिमान नाम का घोड़ा जब कथित तौर पर एक विधायक डंडे से घायल हो गया था तो उसकी कोहली निंदा की थी।

कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक कुत्ते को पानी पिलाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह तस्वीर चेन्नई के स्टेडियम की थी। जिसमें कोहली अपने हाथ से कुत्ते को पानी पिला दिख रहे थे।कोहली ने एक बार फिर होली के सदेश में जानवरों के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई है।

और पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली और अनिल कुंबले पर ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने लगाए ये सनसनीखेज आरोप

Source : News Nation Bureau

holi virat kohali
Advertisment
Advertisment
Advertisment