श्रीलंका के साथ साल 2017 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया साल 2018 का आगाज साउथ अफ्रीका पर जीत से करना चाहेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलना है।
मैच से पहले खिलाड़ी जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनर शिखर धवन एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये दोनों स्टार बल्लेबाज केपटाउन की सड़क पर भांगड़ा कर रहे हैं।
दोनों स्टार बल्लेबाज मार्केट में घूमने निकले थे मगर म्यूजिक सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और भांगड़ा करना शुरू कर दिया।आपको बता दे कि भारत को साउथ अफ्रीका के साथ लंबी सीरीज खेलना है। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज होगी।
यह भी पढ़ें : PBL 3 : चोट के बाद सायना की विजयी वापसी, अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न को दी मात
Source : News Nation Bureau